अडानी मुद्दे पर संसद में संग्राम जारी, मोदी-अडानी एक हैं लिखा वस्त्र पहने नजर आए विपक्षी सांसद
राहुल गांधी ने कहा कि मोदी जी, अडानी जी की जांच नहीं करा सकते। क्योंकि मोदी, अडानी की जांच कराएंगे तो अपनी ही जांच कराएंगे। मोदी और अडानी दो नहीं, एक हैं।
नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र का आज आठवां दिन है। विपक्ष अडानी घूस कांड पर चर्चा की मांग कर रहा है। जबकि सरकार इससे बचती नजर आ रही है। इसे लेकर आज भी संसद में गतिरोध देखने को मिला। विपक्षी सांसद आज विशेष जैकेट और कपड़े पहनकर संसद पहुंचे थे। विपक्षी सांसदों के जैकेट और कपड़ों के पीछे लिखा था "मोदी-अडानी एक हैं"
विपक्षी सांसदों ने इस दौरान गली-गली में शोर है, मोदी-अडानी चोर हैं के नारे भी लगाए। विपक्षी सांसदों के साथ राहुल और प्रियंका गांधी भी शामिल हुए। विपक्षी सांसदों ने नारेबाजी करते हुए ये भी कहा- 'स्कूल देखो- अडानी', 'सड़कें देखो- अडानी', 'ऊपर देखो- अडानी, नीचे देखो- अडाणी' के नारे लगाए।
प्रदर्शन के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि आप (सरकार) कभी इन्वेस्टीगेशन कराओगे? आप करा सकते हो अपना ही इन्वेस्टीगेशन? मोदी जी, अडानी जी की जांच नहीं करा सकते। क्योंकि मोदी, अडाणी की जांच कराएंगे तो अपनी ही जांच कराएंगे। मोदी और अडानी दो नहीं, एक हैं।
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से सड़क से लेकर संसद तक अडानी से जुड़ा मुद्दा सुर्खियों में है। इसे लेकर सियासी गलियारों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है। संसद में विपक्षी दलों के लीडर्स लगातार अडानी मुद्दे को लेकर सरकार पर सवाल उठा रहे हैं और जांच की मांग की जा रही है। आज एक बार फिर विपक्षी सांसदों ने संसद परिसर में प्रोटेस्ट किया।