काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में बड़ा हादसा, भरभराकर गिरा दो मंजिला मकान, 2 लोगों की मौत

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में बड़ा हादसा हुआ है। दो मंजिला मकान भरभराकर गिर गया है। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि 7 घायल हो गए हैं।

Updated: Jun 01, 2021, 05:03 AM IST

Photo courtesy: amarujala
Photo courtesy: amarujala

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बड़ा हादसा हुआ। निर्माणाधीन काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में दो मंजिला जर्जर भवन गिर गया। इस हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 7 लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में मरने वाले दोनों मजदूर बताए जा रहे हैं। दोनों मजदूर इसी जर्जर भवन में अस्थायी तौर पर रह रहे थे। वे पश्चिम बंगाल के मालदा के रहने वाले थे।

हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर वाराणसी जिला प्रशासन के आला-अधिकारी पहुँचे। जर्जर भवन के मलबे को हटाने का काम जारी है। इसमें एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की मदद भी ली जा रही है। अभी तक मलबे से दो मजदूरों की लाशें मिली है। जिन्हें पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। साथ ही 7 मजदूरों को घायल अवस्था में बाहर निकाला गया है। जिनका प्राथमिक इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। बताया जा रहा है हादसा सुबह 4 बजे हुआ। उस दौरान मजदूर सोए हुए थे।

बता दें कि काशी में विश्वनाथ कॉरिडोर के तहत निर्माण कार्य किया जा रहा है। विश्वनाथ मंदिर परिसर के आसपास पुराने मकानों को गिरा दिया गया है। इनमें से कई मकान जर्जर हालत में थे। उन्हीं में से ये मकान गिर गया। सूचना पर पहुंची पुलिस की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और सभी को बाहर निकाला। 

हादसे में पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के कालिया चक निवासीअब्दुल मोमिन और अमीनुल मोमिन की मौत हो गई है। वहीं, इमरान, आरिफ मोमिन, हाकिम खान, आरिफ मोमिन को हल्की चोटें आई है। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।