UP: BJP नेता का आक्रोश, नहीं चाहिए ऐसी बीजेपी

Corona in UP: बड़े भाई की मौत पर भड़के बीजेपी नेता, यूपी में जिसका सोर्स और पहुंच है उसका ही होगा इलाज

Updated: Aug 12, 2020, 05:04 AM IST

कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में सोमवार को जल संसाधन विभाग में इंजीनियर राजीव दुबे की कोरोना के कारण मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही की वजह से राजीव दुबे की मौत हो गई। दिवंगत राजीव दुबे क्षेत्र के बीजेपी नेता संजय द्विवेदी के बड़े भाई थे। भाई की मृत्यु पर अस्पताल प्रबंधन पर आक्रोशित बीजेपी नेता संजय द्विवेदी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इसमें वे अपनी ही पार्टी बीजेपी को धिक्कारते नज़र आ रहे हैं। संजय द्विवेदी का आरोप है कि बिना सिफारिश के इलाज संभव नहीं है।

परिजनों का आरोप है कि जल संसाधन विभाग के जीएम भी कोरोना के मरीज़ थे लेकिन चूँकि वे अधिकारी हैं इसलिए उनका वीएआईपी इलाज किया गया। राजीव दुबे की बेटी अलका दुबे ने आरोप लगाया है कि उनके पिता के इलाज में अस्पताल प्रबंधन ने कोताही बरती जिस वजह से उनके पिता की मौत हो गई। राजीव दुबे को जब कोरोना का संक्रमण हुआ तब उन्हें इलाज के लिए कानपुर स्थित कांशीराम ट्रॉमा सेंटर में भर्ती किया गया। लेकिन समय पर वेंटिलेटर न मिलने की वजह से राजीव दुबे की मौत हो गई।

भाई की मृत्यु पर अस्पताल प्रबंधन पर आक्रोशित बीजेपी नेता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।  संजय द्विवेदी वीडियो में यह कहते हुए नज़र आ रहे हैं कि जब वो बीजेपी के सदस्य रहते हुए अपने भाई को नहीं बचा पाए तो उन्हें ऐसी पार्टी की कोई ज़रूरत नहीं है।

बीजेपी नेता वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी का नाम लेकर कह रहे हैं कि 'मोदी जी आपको क्या पता कि बड़े भाई के जाने का गम क्या होता है? तो वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम लेकर संजय द्विवेदी कह रहे हैं कि ' मैं योगी जी को उस समय से जानता हूँ जब वो गोरखपुर में थे। उन्होंने मुझसे कहा था कि समय आने पर वो मेरी हर सहायता करेंगे। लेकिन मैंने अब अपने भाई को खो दिया है।'