Ashok Gehlot : हम जीवन बचाने में और वो हमारी सरकार गिराने में जुटे हैं

Rajasthan Government : राजस्थान स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) ने शुक्रवार को निर्वाचित सरकार को गिराने के आरोप में मामला दर्ज किया है

Publish: Jul 12, 2020, 06:23 AM IST

जयपुर : राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार (11 जुलाई) को राजस्थान बीजेपी पर सरकार गिराने में जुटे होने का आरोप लगाया है। कांग्रेस नेता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए दावा किया है कि बीजेपी नेता केंद्रीय नेतृत्व के इशारों पर हमारी सरकार गिराने की साजिश रच रहे हैं। उन्होंने बताया है कि कांग्रेस विधायकों को 25-25 करोड़ रुपए के ऑफर दिए जा रहे हैं जिसमें 10-10 करोड़ एडवांस और 15-15 करोड़ सरकार गिरने के बाद देने का वादा किया जा रहा है।

राजस्थान में चुनी हुई सरकार को गिराने की नीयत से सत्तारूढ़ विधायकों को प्रलोभन देने के आरोप में राजस्थान एसओजी द्वारा केस दर्ज करने के दूसरे दिन सीएम अशोक गेहलोत ने पत्रकार वार्ता बुलाई थी। इस दौरान उन्होंने कहा, 'दुर्भाग्य है कि बीजेपी ने नेताओं ने मानवता की सारी हदें पार कर दी हैं। हम जीवन बचाने में लगे हैं वो सरकार गिराने में लगे हैं। हमारा सारा ध्यान कोरोना से जीवन बचाने में लगा है लेकिन ये लोग सरकार कैसे गिरे, किस तरह से खरीद-फरोख्त करें, इस काम में लगे हैं। मुझे, मेरे मंत्री, विधायकों को सरकार बचाने के लिए संघर्ष करना पड़ता है।'

बकरा मंडी की राजनीती कर रही बीजेपी 

गहलोत ने इस दौरान बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा की यह लोग बकरा मंडी में जिस तरह से बकरे बेचे जाते हैं उस प्रकार की राजनीती  करना चाहते हैं। ये अब खुलकर सामने आ गए हैं। सीएम ने अन्य राज्यों की राजनितिक हालातों के लिए भी बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा, 'गोवा, मणिपुर में देखिए, वहां पर कांग्रेस की सरकारें बदली गईं। उत्तरखंड में भी 5 मंत्री वो हैं, जो कांग्रेस से लाए गए हैं। महाराष्ट्र में तो कमाल ही हो गया, बहुमत नहीं होने के बावजूद शपथ दिलाई गयी। मध्यप्रदेश में सभी को मालूम है क्या हुआ। इनकी सोच ही यही है।'

नहीं रही प्रदेश में खरीद फरोख्त की परंपरा 

गहलोत ने बीजेपी नेता राजेंद्र राठौर और प्रदेशाध्यक्ष सतीश पुनिया का नाम लेकर कहा की आप जो कर रहे हैं वह प्रदेश की जनता समझ चुकी है। उन्होंने कहा, 'प्रदेश में आज तक खरीद फ़रोख्त की परंपरा नहीं रही है। हमने हॉर्स ट्रेडिंग नहीं की। ये जो खेल कर रहे हैं, वह सबके सामने है। राजस्थान में भी माहौल बनाया जा रहा है। जिस प्रकार मध्यप्रदेश में घटना हुई है। वैसा ही राजस्थान में हो जाए।' 

मामले पर कांग्रेस विधायक रमीला खड़िया ने कहा है कि, 'मुझसे किसी बीजेपी नेता ने संपर्क नहीं किया है। हम जन्मजात कोंग्रेसी हैं बिकाऊ नहीं हैं। बता दें कि शुक्रवार देर रात कांग्रेस के 24 विधायकों ने संयुक्त प्रेस नोट जारी कर कहा था कि बीजेपी सरकार गिराने के लिए खरीद फरोख्त का हथकंडा अपना रही है। वहीं बीजेपी अध्यक्ष ने आरोप लगाया है कि सरकार कोरोना प्रबंधन में अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए यह पैंतरा अपना रही है।

शुक्रवार को एसओजी ने दर्ज किया है मामला 

राजस्थान स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) ने शुक्रवार को निर्वाचित सरकार को गिराने के आरोप में मामला दर्ज किया है। एसओजी ने दो मोबाइल नंबरों की निगरानी से पाया है कि राज्य सरकार को गिराने के लिए सत्तारूढ़ दल के विधायकों को प्रलोभन दिया जा रहा है। बता दें कि राजस्थान विधानसभा में कुल 200 विधायक हैं जिनमें कांग्रेस के पास 107 विधायक और भाजपा के पास 72 विधायक हैं। राज्य के 13 में से 12 निर्दलीय विधायकों का समर्थन भी कांग्रेस को है।