बम को खिलौना समझ खेलने लगे बच्चे, धमाके में एक मासूम की दर्दनाक मौत

जोधपुर के पोकरण स्थित आर्मी फायरिंग रेंज में हुआ हादसा, एक बच्चा गंभीर रूप से घायल, विस्फोट की आवाज सुनकर जमा हो गई भीड़

Updated: Dec 07, 2020, 02:51 AM IST

Photo courtesy: Bhaskar
Photo courtesy: Bhaskar

जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर में मासूम बच्चों के साथ एक दिल दहलाने वाला हादसा हुआ है। पोकरण फायरिंग रेंज में रविवार को एक बम फटने से एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि एक बच्चा घायल हो गया। दोनों बच्चे एक जिंदा बम को खिलौना समझकर खेलने लगे थे, जो अचानक फट पड़ा। 

बताया जा रहा है कि दोनों बच्चे पास ही के भादरिया गांव के हैं। ये दोनों सुबह पोकरण घूमने गए थे, जहां इन्हें एक बम मिला। बच्चे बम को खराब समझकर घर ले आए। जैसे ही उन्होंने उसे खोलने की कोशिश की, बम फट पड़ा। धमाका इतना भयानक था कि एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा बच्चा लहूलुहान होकर  गिर पड़ा। यह दर्दनाक हादसा रविवार दोपहर का बताया जा रहा है।

बम के फटने से हुए भीषण धमाके की आवाज सुनकर मौके पर गांव वालों की भीड़ जमा हो गई। उन्होंने घायल बच्चे को संभाला। घायल बच्चे को इलाज के लिए पोकरण ले जाया गया। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए जोधपुर रेफर कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: 11 दिन से धरने पर बैठे किसानों की अपील, 8 दिसंबर के भारत बंद में सभी हों शामिल

बता दें कि पोकरण में देश की सबसे बड़ी फायरिंग रेंज है। इस रेंज में पूरे साल सेना का युद्ध अभ्यास चलता रहता है। अभ्यास के दौरान बड़ी मात्रा में गोला-बारूद इस्तेमाल किया जाता है। पूरी रेंज में तारबंदी नहीं होने के कारण आसपास के गांवों के लोग अंदर चले जाते हैं और बम के स्क्रैप को उठा लाते हैं। जानकारी के अभाव में कई बार वे जिंदा बम भी ले आते हैं। इसमें से स्क्रैप निकालने के दौरान हादसा हो जाता है। पहले भी इस तरह के कई हादसे हो चुके हैं। इन हादसों को देखते हुए फायरिंग रेंज को तारबंदी करके सुरक्षित बनाने की सख्त ज़रूरत है।