Bomb threat: फिर 30 विमानों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, 200 करोड़ से अधिक का नुकसान

सोमवार देर रात एक बार फिर से 30 विमानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जिनमें इंडिगो, विस्तारा और एअर इंडिया की कई घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शामिल हैं।

Updated: Oct 22, 2024, 02:35 PM IST

सोमवार देर रात एक बार फिर से 30 विमानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जिनमें इंडिगो, विस्तारा और एअर इंडिया की कई घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शामिल हैं। न्यूज एजेंसी के सूत्रों के अनुसार, पिछले आठ दिनों में अब तक 120 से अधिक विमानों को बम हमले की धमकियां मिल चुकी हैं, जिनसे विमानन क्षेत्र में गंभीर चिंताएं उत्पन्न हो गई हैं।

इंडिगो के प्रवक्ता ने जानकारी दी कि सोमवार को कंपनी की चार उड़ानों को सुरक्षा संबंधित अलर्ट मिले। इनमें मंगलुरु से मुंबई आ रही उड़ान, अहमदाबाद से जेद्दा जा रही, हैदराबाद से जेद्दा जाने वाली उड़ान और लखनऊ से पुणे की फ्लाइट शामिल थीं। विस्तारा और एअर इंडिया के प्रवक्ताओं ने भी सोशल मीडिया पर मिली धमकियों की पुष्टि की और बताया कि संबंधित अधिकारियों को तत्काल सूचित किया गया था। उन्होंने यह भी कहा कि यात्रियों और उड़ानों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन किया गया।

सिविल एविएशन मंत्री राममोहन नायडू ने सोमवार को कहा कि इन धमकियों को हल्के में नहीं लिया जा सकता, भले ही अधिकांश मामले फर्जी साबित हुए हों। सरकार इस मुद्दे से निपटने के लिए विमानन सुरक्षा नियमों और नागरिक विमानन सुरक्षा अधिनियम, 1982 में संशोधन की योजना बना रही है। नायडू ने यह भी संकेत दिया कि धमकी देने वाले लोगों के नाम 'नो फ्लाई लिस्ट' में शामिल किए जा सकते हैं। नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो इस मामले में गृह मंत्रालय के संपर्क में है और मिलकर कार्रवाई कर रहा है।

सरकार ने विमानन सुरक्षा को मजबूत करने के लिए कई कदम उठाए हैं। 16 अक्टूबर को निर्णय लिया गया कि फ्लाइट्स में एयर मार्शलों की संख्या दोगुनी की जाएगी ताकि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। इसी दिन गृह मंत्रालय ने एविएशन मिनिस्ट्री से फर्जी धमकियों के मामलों पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी। इस बीच, CISF, NIA और IB जैसी सुरक्षा एजेंसियों से भी रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है।

19 अक्टूबर को विमानन सुरक्षा ब्यूरो ने सभी प्रमुख एयरलाइंस के सीईओ के साथ बैठक की, जिसमें फर्जी धमकियों से निपटने के उपायों और इनसे यात्रियों को होने वाली असुविधा पर चर्चा की गई। इसी दिन सरकार ने DGCA प्रमुख विक्रम देव दत्त को पद से हटाकर कोयला मंत्रालय में नियुक्त कर दिया, जिससे इन घटनाओं के संदर्भ में देखा जा रहा है।

धमकियों के मामलों में कुछ गिरफ्तारियां भी हुई हैं। मुंबई पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जबकि छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव से एक नाबालिग को हिरासत में लिया गया है, जिन पर इंडिगो फ्लाइट में बम की धमकी देने का आरोप है। इसके अतिरिक्त, केरल के कोच्चि एयरपोर्ट पर भी एक यात्री को धमकी देने के आरोप में हिरासत में लिया गया है।

धमकियों के कारण विमानन कंपनियों को पिछले हफ्ते में 200 करोड़ रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है। बम की सूचना मिलने पर फ्लाइट्स को तय गंतव्य के बजाय नजदीकी एयरपोर्ट पर उतारा जाता है, जिससे ईंधन की अधिक खपत होती है। इसके अलावा, विमानों की दोबारा जांच, यात्रियों को होटलों में ठहराने और उन्हें उनकी मंजिल तक पहुंचाने के लिए अतिरिक्त व्यवस्थाओं पर भी भारी खर्च हो रहा है।