तिरुपति के कई होटलों को बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल में ड्रग तस्कर का जिक्र

फ्लाइट्स और स्कूल-कॉलेजों के बाद अब होटलों को बम की धमकी मिली है। तिरुपति के कई होटलों को बम की धमकी वाले ईमेल मिले हैं। इन ईमेल में कथित ड्रग तस्करी नेटवर्क के सरगना का जिक्र है।

Updated: Oct 25, 2024, 04:10 PM IST

फ्लाइट्स और स्कूल-कॉलेजों के बाद अब होटलों को बम की धमकी मिली है। तिरुपति के कई होटलों को बम की धमकी वाले ईमेल मिले हैं। इन ईमेल में कथित ड्रग तस्करी नेटवर्क के सरगना जाफर सादिक के नाम का जिक्र है, जिसे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और ईडी ने गिरफ्तार किया था।

तिरूपति जिले में कई होटलों को बम की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। लीला महल सेंटर के तीन होटलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। होटल के मालिक ने पुलिस को मामले की जानकारी दी है। होटल मालिक को मिले मेल में दूसरे होटलों को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली है। पुलिस ने धमकी मिले होटलों में चेकिंग अभियान शुरू किया है।

पुलिस की जांच में पता चला कि धमकी भरे मेल में कहा गया कि तमिलनाडु में आतंकी जफर सादिक को सजा दी गई है। सजा दिलाने में मुख्यमंत्री स्टालिन ने मदद की है। इसलिए आईएसआई धमाके करने की कोशिश करेगी। इसका असर सीएम स्टालिन पर पड़ेगा। परिवार के साथ-साथ तमिलनाडु के कुछ स्कूल भी इसकी चपेट में आएंगे।

मेल में धमकी मिलने के बाद तिरूपति के होटलों की तुरंत जांच की गई। पुलिस टीम को कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिलने से राहत की सांस मिली है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

तिरुपति ईस्ट पुलिस स्टेशन के सर्किल इंस्पेक्टर श्रीनिवासुलु ने कहा कि ईमेल के संबंध में एफआईआर दर्ज की गई है। मामले की कई एंगल से जांच की जा रही है। तीन होटलों को बम धमकी मिलने के बाद से पुलिस विभाग अलर्ट पर है। इंस्पेक्टर श्रीनिवासुलु ने कहा कि जल्द ही वह आरोपियों को पकड़ लेंगे। जांच पूरी होने के बाद ईमेल भेजने वालों की पहचान भी हो जाएगी।