Congress Attacks Modi: 'किसानों को मात, पूंजीपतियों का साथ' यही है मोदी सरकार का मूल मंत्र

कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने कृषि बिल, आर्थिक बदहाली और कोरोना के मसले पर मोदी सरकार पर किया तीखा हमला

Updated: Sep 23, 2020, 04:16 AM IST

नई दिल्ली। कृषि बिलों के विरोध और राज्यसभा से विपक्षी सांसदों के निलंबन के मसले पर नज़र आई विपक्षी एकता के बीच आज कांग्रेस ने मोदी सरकार पर तीखे हमले किए। कांग्रेस महासचिव और प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि मोदी सरकार ने किसान विरोधी काले कानूनों को संसद में जिस तरह पारित करवाया, उससे ‘सबका साथ, सबका विकास’ वाला मुखौटा पूरी तरह उतर गया है। सुरजेवाला ने कहा कि दरअसल मोदी सरकार का मूलमंत्र है, किसानों को मात, पूंजीपतियों का साथ! खेत मजदूरों का शोषण, पूंजीपतियों का पोषण! गरीबों का दमन, पूंजीपतियों को नमन!

 

 

कांग्रेस ने आरोप लगाया कि किसान आंदोलन के दबाव में सोमवार को आनन-फानन में रबी फसलों के नए MSP घोषित कर दिए गए, लेकिन दरअसल मोदी सरकार MSP की व्यवस्था को ही खत्म करने में लगी है। सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि सरकार ने गेहूं के MSP में महज 2.6% की बढ़ोतरी की है, जिससे लागत+50% मुनाफे का वादा एक जुमला बनकर रह गया है। उन्होंने MSP को कृषि कानूनों से बाहर रखने को खेती-किसानी के खिलाफ मोदी सरकार का षड्यंत्र करार दिया!

 

 

कांग्रेस ने मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों पर भी तीखा हमला बोला। पार्टी ने दावा किया कि नोटबंदी, गलत जीएसटी (GST) और बिना प्लानिंग के लागू किए गए लॉकडाउन ने इकॉनमी के दूसरे सेक्टर्स को बर्बाद कर दिया। और अब नए कृषि कानूनों के जरिए खेती-किसानी को भी खत्म करने की तैयारी हो रही है। कांग्रेस महासचिव सुरजेवाला ने देश में कोरोना महामारी के हर दिन बढ़ते आंकड़ों के लिए भी मोदी सरकार की गलत नीतियों और फैसलों को जिम्मेदार ठहराते हुए एक वीडियो भी शेयर किया है।