कोरोना : भारत में चीन से ज्‍यादा पॉजिटिव

यह बात अच्‍छी है कि भारत में कोरोना से मृत्‍यु दर कम है।

Publish: May 16, 2020, 08:46 PM IST

Photo courtesy : ani
Photo courtesy : ani

कोरोना संक्रमण में भारत ने चीन का पीछे छोड़ दिया है। अब भारत दुनिया का 11वां सबसे अधिक संक्रमण वाला देश है। हालांकि, यह बात अच्‍छी है कि भारत में कोरोना से मृत्‍यु दर कम है। अब भारत से आगे वाले देशों अमेरिका रूस, ब्रिटेन, स्पेन, इटली और ब्राजील में दो लाख से अधिक मामले हैं। फ्रांस, जर्मनी, तुर्की और ईरान में एक लाख से ज्‍यादा संक्रमित हैं।

Click  असली लॉकडाउन की शुरुआत तो अब हुई है

कोरोना पॉजिटिव के ये आंकड़ें संस्था जॉन्स हॉपकिन्स ने जारी किए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस संस्‍था ने बीती रात करीब 11 बजे  भारत में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 85,760 बताई है, जबकि चीन में यह 84,031 है। भारत में कोरोना से अब तक 2753 लोगों की मृत्‍यु हुई है जबकि चीन में 4637 लोगों की मौत हुई है।  केंद्र सरकार के आंकड़ों के अनुसार देश में 15 मई की सुबह तक 81,970 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 2649 लोगों की मौत हुई है। इस दौरान अब तक कुल 27920 लोग पूरी तरह ठीक हुए हैं।

गौरतलब है कि चीन के वुहान शहर से ही कोरोना महामारी शुरू हुई थी। चीन ने वुहान को कोरोना फ्री घोषित किया था मगर अब वहां दोबारा कुछ नए मामले आए हैं। दिसंबर 2019 में वुहान में संक्रमण शुरू होने के बाद से अब तक दुनिया में तीन लाख अधिक लोग कोरोना के कारण जान गंवा चुके हैं तथा 45 लाख से अधिक लोग इसकी चपेट में आए हैं।