कोरोना वैक्सीन कब मिलेगी यह हमारे हाथ में नहीं, मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में बोले पीएम मोदी

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने GST का बकाया भुगतान करने की मांग की, केजरीवाल ने पराली से निजात दिलाने को कहा

Updated: Nov 24, 2020, 10:18 PM IST

Photo Courtesy: Aajtak
Photo Courtesy: Aajtak

नई दिल्ली। देशभर में एक बार फिर से बेतहाशा बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच पीएम मोदी ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की। पीएम ने इस दौरान राज्यों के नेताओं से कहा कि वैक्सीन कब आएगी यह हमारे हाथ में नहीं है। बैठक में पश्चिम ममता बनर्जी एक बार फिर से जीएसटी की बकाया रकम दिए जाने की मांग की।

मीडिया सूत्रों के मुताबिक पीएम ने मीटिंग के दौरान कहा, 'कोरोना वायरस की वैक्सीन कब आएगी, इसका समय हम तय नहीं कर सकते। यह आपके और हमारे हाथ में नहीं है बल्कि वैज्ञानिकों के हाथ में है। कुछ लोग इसे लेकर राजनीति करते हैं। राजनीति करने से किसी को रोका नहीं जा सकता है।' उन्होंने आगे कहा कि दुनिया की हर वैक्सीन पर हमारी नजर है, लेकिन फिलहाल हमें सतर्कता बरतने पर ध्यान देना होगा। 

ममता ने मांगा जीएसटी का बकाया

बैठक के दौरान पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने जीएसटी बकाया का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा, 'राज्य सरकार टीकाकरण पर केंद्र के साथ काम करेगी। कोल्ड चेन तैयार हैं, प्रशिक्षित कर्मचारी तैयार हैं। राज्य सरकार ने कोरोना से संबंधित मुद्दों पर 4,000 करोड़ रुपये खर्च किए हैं लेकिन केंद्र का जीएसटी के लिए 8,500 करोड़ रुपये बकाया है।केंद्र ने अन्य मुद्दों पर भी अपना भुगतान नहीं किया है।' ममता ने अपील किया कि केंद्र जल्द ही जीएसटी भुगतान करे।

केजरीवाल ने पराली को लेकर जताई चिंता

पीएम के साथ बैठक के दौरान दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पराली जलाने और उससे दिल्ली में बढ़ रहे प्रदूषण को लेकर चिंता जाहिर की। सीएम ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर के लिए सबसे ज्यादा जिम्मेदार प्रदूषण है। उन्होंने पीएम मोदी से मामले पर हस्तक्षेप करने को कहा ताकि राज्यों में जलने वाली पराली के कारण होने वाली प्रदूषण से निजात पाई जा सके।

महाराष्ट्र ने बनाई टास्क फोर्स

बैठक के दौरान महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने बताया कि महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना वैक्सीन को लेकर टास्क फोर्स का गठन किया है। उन्होंने कहा, 'राज्य सरकार सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला के साथ लगातार संपर्क में है। इसके अलावा सरकार ने एक टास्क फोर्स का गठन कर दिया जो वैक्सीन के आने के बाद उसके समय पर डिस्ट्रीब्यूशन को सुनिश्चित करेगी। साथ ही ये टास्क फोर्स वैक्सीनेशन प्रोग्राम के संचालन की भी देखरेख करेगी।'

इस मीटिंग में पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह के अलावा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन, ममता बनर्जी, उद्धव ठाकरे, अरविंद केजरीवाल, विजय रूपानी, अशोक गहलोत, भूपेश बघेल ने हिस्सा लिया। बता दें कि देशभर में कोरोना संक्रमण के मामले पिछले कुछ दिनों में फिर तेज़ी से बढ़ने लगे हैं, जिसे देखते हुए कई राज्यों में सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। राजस्थान, गुजरात और मध्य प्रदेश में रात को कर्फ्यू लगाया जा रहा है, जबकि महाराष्ट्र में राज्य में बाहर से आने वालों की जांच का एलान किया है। कई राज्यों ने मास्क न पहनने पर जुर्माना लगाने या पहले से लागू जुर्माना बढ़ाने का फैसला किया है।