कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, पिछले 24 घंटे में 1.45 लाख से ज्यादा नए मामले, 794 संक्रमितों ने तोड़ा दम

बीते 24 घंटे में देशभर में अबतक के सर्वाधिक 1 लाख 45 हजार 384 मामले सामने आने के बाद सक्रिय मामलों का आंकड़ा 10 लाख के पार

Updated: Apr 10, 2021, 05:09 AM IST

Photo Courtesy: Zeenews
Photo Courtesy: Zeenews

नई दिल्ली। देशभर में बेतहाशा बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों ने केंद्र और राज्य सरकारें की चिंता बढ़ा दी है। भारत में हर दिन कोरोना संक्रमण के मामले रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। बीते 24 घंटे में देशभर में 1.45 हजार से ज्यादा मामले सामने आर हैं वहीं इस दौरान 700 से ज्यादा संक्रमितों की मौत हुई है। इस सप्ताह के बीते पांच दिनों में ही कोरोना वायरस के 6 लाख से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक 1 लाख 45 हजार 384 नए मामले सामने आए हैं। इससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1 करोड़ 32 लाख 5 हजार 926 हो गए हैं। पिछले 24 घंटे में देशभर में कुल 794 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत भी हुई है। इसके बाद कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 1 लाख 68 हजार 436 हो गई है। इस हफ्ते के पिछले 5 दिनों की बात करें तो इस दौरान 3 हजार 335 संक्रमितों की मौत हुई वहीं 6 लाख 16 हजार 859 नए मामले सामने आए।

इस बीच मुख्य चिंता का विषय यह है कि देश में एक्टिव मामलों का आंकड़ा 10 लाख 46 हजार 631 हो गया है। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच देश में टेस्टिंग को भी बढ़ाया गया है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च आईसीएमआर द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक शुक्रवार को देशभर में 11 लाख 73 हजार से ज्यादा सैंपल जांचे गए। देशभर में एक ओर सक्रिय मामले तेजी से बढ़ रहे हैं वहीं अस्पतालों में बेड्स की कमी हो रही है। 

यह भी पढ़ें: RSS चीफ मोहन भागवत को हुआ कोरोना, नागपुर के किंग्जवे अस्पताल में भर्ती

देश में कोरोना वैक्सीनेशन की स्पीड में भी तेजी आई है। शुक्रवार को 34 लाख 15 हजार से ज्यादा लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक अबतक 9 करोड़ 80 लाख 75 हजार से ज्यादा लोगों को देशभर में वैक्सीन लगाई गई है। टीकाकरण अभियान में तेजी के बीच कई राज्यों में वैक्सीन डोज के किल्लत की भी खबरें हैं, जिससे कई जगहों पर टीकाकरण अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है।