Coronavirus India : पहली बार 50 हजार से ज्यादा पॉजिटिव

Corona Impact: संक्रमितों की संख्या 16 लाख के करीब, 24 घंटों में 775 की कोरोना संक्रमितों मौत

Updated: Jul 31, 2020, 12:53 AM IST

नई दिल्ली। मोदी सरकार ने भले हाई Unlock 3.0 की घोषणा कर दी हो लेकिन भारत में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति बदतर होती जा रही है। पहली बार भारत में 24 घंटों ने 50 हजार से ज्यादा कोरोना केस सामने आए हैं। गुरुवार (30 जुलाई) को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 52 हजार 123 नए मामले सामने आए हैं वहीं 775 संक्रमितों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण का कुल आंकड़ा तकरीबन 16 लाख के करीब पहुंच गया है। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक देशभर में अबतक कुल 15 लाख 83 हजार 792 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, जिनमें 34,968 लोगों की मौत हुई है। वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 5 लाख 28 हजार 242 है। देशभर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में पिछले एक हफ्ते से 45 से 50 हजार की वृद्धि हो रही है। इंडियन कॉउन्सिल ऑफ मेडिकल रिसर्च द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक देशभर में अबतक 1 करोड़ 81 लाख से ज्यादा सैंपल जांचे गए हैं वहीं बुधवार (29 जुलाई) को 4 लाख 46 हजार 642  सैंपलों की टेस्टिंग की गई है।

64 फीसदी से ज्यादा रिकवरी रेट

भारत के लिए राहत की बात ये है कि देशभर में कोरोना संक्रमण से ठीक हुए लोगों का आंकड़ा 10 लाख को पार कर गया है। रिपोर्ट के मुताबिक अबतक 10 लाख 21 हजार से ज्यादा मरीज इस बीमारी को हरा चुके हैं। वहीं देश का रिकवरी रेट बढ़कर 64.43 फीसदी तक जा पहुंचा है। पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो यह 12 प्रतिशत के आसपास है। 29 जुलाई तक 11.67% लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। यानि की जितने सैंपलों की जांच हुई है उनमें से 11.67 फीसदी लोग संक्रमित निकल रहे हैं। भारत अमेरिका और ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित देश है। हालांकि प्रति 10 लाख आबादी पर संक्रमित मामलों और मृत्युदर की बात करें तो अन्य देशों की तुलना में भारत की स्थिति बेहतर है।