Coronavirus India: एक दिन में 942 लोगों की मौत
Corona Update: पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 66,999 मामले, देश में 6,53,622 एक्टिव मामले

नई दिल्ली। देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 66,999 मामले सामने आए हैं और इसी के साथ संक्रमण के मामले बढ़कर 23,96,637 हो गए। वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से 942 लोगों की जान गई है, जिसकी वजह से मरिने वालों की संख्या बढ़कर 47,033 हो गई है। ये आंकड़े बताते हैं कि देश में कोरोना वायरस ने खतरनाक रुख अख्तियार कर लिया है। अब लगभग हर दिन 800 से 900 लोगों की मरने की खबर आ रही है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार देश में अब तक 16,95,982 लोग उपचार के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं। संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या में इजाफे से देश में स्वस्थ होने की दर 70.77 प्रतिशत हो गई है। देश में संक्रमण से मृत्युदर घट कर 1.96 प्रतिशत हो गई है। वर्तमान में 6,53,622 एक्टिव केस हैं। यह कुल मामलों का 27.27 फीसदी है।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार देश में 12 अगस्त तक कुल 2,68,45,688 नमूनों की जांच की गई, इसमें से अकेले 12 अगस्त को ही 8,30,391 नमूनों की जांच की गई, जो एक दिन में जांच की सर्वाधिक संख्या है।