UP : आज रात से 3 दिन का कंप्लीट Lockdown

Coronavirus UP Updates : अस्पताल के कर्मचारियों व कोरोना वॉरियर्स के अलावा किसी को भी बाहर निकालने की इजाज़त नहीं

Publish: Jul 11, 2020, 01:36 AM IST

Photo courtesy : patrika
Photo courtesy : patrika

उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना मरीजों के मद्देनजर सरकार ने प्रदेश में दोबारा लॉकडाउन लागू करने की घोषणा की है। यह लॉकडाउन शुक्रवार रात 10 बजे से 13 जुलाई सुबह पांच बजे तक लागू रहेगा। गुरुवार को सरकार ने इस अल्प लॉकडाउन की घोषणा करते हुए बताया कि इस दौरान ज़रूरी सुविधाएं पहले की तरह ही जारी रहेंगी। अस्पताल के कर्मचारियों व कोरोना वॉरियर्स के अलावा किसी को भी बाहर निकालने की इजाज़त नहीं होगी।

सरकार ने 55 घंटे के इस लॉकडाउन के लिए जारी दिशानिर्देश में बताया है कि बंदी के दौरान सड़कों पर बस समेत अन्य गाड़ियों के चलने पर भी रोक होगा। हालांकि रेल और हवाई सेवाएं स्वतः जारी रहेंगी। माल ढुलाई पर भी कोई रोक नहीं रहेगा। इस दौरान अस्पताल व कोरोना राहत कार्य से जुड़े लोगों को ही बाहर आने–जाने की मंजूरी दी जाएगी। इस अल्प लॉकडाउन के दौरान सरकारी व गैर–सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे। मॉल, दुकानें और बाज़ार बंद रहेंगे साथ ही अन्य गैर–जरूरी सामानों की बिक्री पर भी रोक रहेगी। इन 55 घंटों के लिए प्रदेश भर के रेस्त्रां भी बंद रहेंगे।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में कोरोना के कुल 31,156 मामले अबतक सामने आ चुके हैं और 845 लोगों की मौत भी हुई है। स्वास्थ्य विभाग के मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि गुरुवार को राज्य में कोरोना के 1,248 नए मामले सामने आए हैं। फिलहाल प्रदेश में 10,373 एक्टिव केस मौजूद हैं। प्रसाद ने बताया कि अगले 2–3 दिनों में राज्य सरकार प्रदेश में सात ने RT–PCR लैब खोलने वाली है। पिछले 24 घंटों में देश में 24,879  कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। नए केस सामने आने के बाद देश में कोरोना मरीजों की संख्या 7,67,296 हो चुकी है। वहीं कुल मौतों की संख्या 21,129 है।