मोदी का संदेश कल, लॉकडाउन बढ़ाने व छूट की घोषणा होगी

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन कितना बढ़ेगा इसका खुलासा कल होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल की सुबह 10 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे। इसमें वे लॉकडाउन बढ़ाने और छूट की नीति का एलान कर सकते हैं।

Publish: Apr 14, 2020, 03:51 AM IST

PM Narendra Modi
PM Narendra Modi

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन अवधि समाप्‍त होने के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल की सुबह 10 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे। संभावना जताई जा रही है कि वे कोरोना वायरस के मद्देनजर लॉकडाउन बढ़ाने तथा बंद में छूट की नीति की घोष्‍णा कर सकते हैं।

भारत में कोरोना वायरस संकट से निपटने के लिए जारी कोशिशों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से चर्चा की थी। प्रधानमंत्री ने इस दौरान मुख्य रूप से इस बात पर मुख्यमंत्रियों की राय ली कि संक्रमण रोकने के लिए 21 दिनों के देशव्यापी बंद को 14 अप्रैल से आगे बढ़ाया जाए या नहीं। संक्रमण की स्थिति को देखते हुए 11 अप्रैल को मुख्‍यमंत्रियों के साथ हुई वीसी में अधिकांश राज्यों ने दो सप्ताह के लिए लॉकडाउन को बढ़ाने का आग्रह किया है। इसके बाद से ही केंद्र इस मुद्दे पर विचार कर रही है। गौरतलब है कि पीएम मोदी ने गत 24 मार्च को 21 दिनों का देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की थी, जिसकी अवधि 14 अवधि 14 अप्रैल को समाप्त होने वाली है। इससे पहले पीएम मोदी के लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने का ऐलान करने की संभावना है।

देश में 308 कोरोना संक्रमितों की मौत

देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 796 नए मामले दर्ज किए जाने के साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9152 हो गई तथा इस दौरान इस संक्रमण के कारण 35 और लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 308 पर पहुंच गया है। देश के विभिन्न राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना के अब तक कुल 9152 मामलों की पुष्टि हुई है, जिनमें 71 विदेशी मरीज शामिल हैं। अभी तक कोरोना संक्रमित 716 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।