Military Exercise: पैरा-ट्रूपर्स के करतब से प्रभावित हुए रक्षा मंत्री

indian paratroopers jump : लद्दाख में सैन्य अभ्यास के दौरान हरक्यूलिस विमान से पैरा ट्रूपर्स का नीचे छलांग लगाने का वीडियो सामने आया है।

Publish: Jul 19, 2020, 08:56 AM IST

photo courtesy : swarajyamag.com
photo courtesy : swarajyamag.com

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कश्मीर और लद्दाख के दो दिवसीय दौरे पर सीमा का जायज़ा लेने के उद्देश्य से लद्दाख पहुंचे थे। लद्दाख में उन्होंने स्ताकना में एक चौकी का दौरा किया जहां उन्होंने सैन्य अभ्यास देखा। इसी कड़ी में भारतीय जवानों ने पैरा ड्रॉपिंग की जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

लद्दाख में सैन्य अभ्यास के दौरान हरक्यूलिस विमान से पैरा ट्रूपर्स का नीचे छलांग लगाने का वीडियो सामने आया है। वीडियो में पैरा ट्रूपर्स करतब दिखाते हुए नज़र आ रहे हैं।वीडियो में नज़र आ रहा है कि हरक्यूलिस मालवाहक विमान का रैंप धीरे-धीरे खुलता है। कुछ सेकंड के अंदर ही ऑक्सीजन मास्क पहने एक पैराट्रूपर रैंप के किनारे की ओर चलता है और फिर नीचे छलांग लगाता है। इसके बाद एक एक कर कई पैराट्रूपर्स ऐसा करते दिखते हैं।

हमें इन बहादुर सैनिकों पर गर्व है 

सैनिकों द्वारा किए गए करतब से रक्षा मंत्री काफी प्रभावित नज़र आए। उन्होंने पैरा ट्रूपर्स द्वारा दिखाए गए करतब का खूब आनंद लिया। रक्षा मंत्री ने ट्विटर पर प्रतिक्रिया ज़ाहिर करते हुए कहा कि ' जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा के पास एक फॉरवर्ड पोस्ट का दौरा किया और वहां तैनात सैनिकों से बातचीत की। हमें इन बहादुर और साहसी सैनिकों पर बेहद गर्व है जो हर हाल में हमारे देश की रक्षा कर रहे हैं ।

'

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अपने दौरे के दूसरे दिन अमरनाथ में बर्फ के शिवलिंग का दर्शन करने भी पहुंचे। चीन के साथ भारत के सीमा विवाद के बाद रक्षा मंत्री का यह दौरा करीब दो महीने बाद हुआ है।