ड्रग्स केस: मीडिया में फर्जी खबरें प्लांट करता है NCB, महाराष्ट्र के मंत्री ने किया बड़ा खुलासा

महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक का दावा, फर्जी तरीके से जानबूझकर लोगों ड्रग्स केस में फंसाता है नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, सिलेक्टिव मीडिया को बुलाकर प्लांट की जाती हैं खबरें

Updated: Oct 14, 2021, 07:49 AM IST

मुंबई। हाईप्रोफाइल ड्रग्स केस में अब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) खुद सवालों के घेरे में आ गई है। बॉलीवुड से जुड़े लोगों के खिलाफ एनसीबी की कार्रवाई और मीडिया चैनलों में प्लांट की जा रही खबरों को लेकर महाराष्ट्र सरकार के मंत्री ने बड़ा खुलासा किया है। एनसीपी नेता नवाब मलिक ने बताया है कि एनसीबी सिलेक्टिव मीडिया चैनलों को बुलाकर खबरें प्लांट करवाने का काम करता है।

एनसीपी नेता ने बताया कि आर्यन खान मामले में जब से उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एनसीबी का पोल खोला है उन्हें लगातार धमकियां मिल रही है। इसी बीच महाराष्ट्र सरकार ने मलिक का सिक्योरिटी भी बढ़ा दिया है। एनसीपी नेता ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि उन्होंने जब भारती सिंह और दूसरे बॉलीवुड से जुड़े लोगों की गिरफ्तारी पर सवाल उठाया था, तभी NCB के अधिकारियों ने कुछ मीडिया वालों को कहा था आगे-आगे देखना क्या होता है।'

यह भी पढ़ें: UP का रामराज्य: बलात्कार के बाद 8 वर्षीय मासूम की मौत, न्याय मांगने गए परिजन तो एसपी ने मारा थप्पड़

नवाब मलिक के मुताबिक इसके बाद एनसीबी ने फर्जी तरीके से उनके दामाद को निशाना बनाया और झूठे ड्रग्स केस में फंसा दिया। नवाब मलिक ने कहा, 'इस साल 13 फरवरी को मेरे एक पत्रकार साथी ने सुबह मुझे फोन किया कि आपके दामाद समीर खान को NCB का समन आया है। इसपर मैंने कहा था उसे क्यों समन देंगे। उसी शाम खबर आयी कि समीर खान को गिरफ्तार कर लिया गया है। समीर के खिलाफ 27A लगाई गई थी।'

मलिक ने बताया कि NCB साढ़े तीन महीने तक समीर की जमानत की अर्जी पर अदालतों में सिर्फ टालमटोल करती रही। आखिरकार जमानत मिल गई और जो ऑर्डर लोड किया गया है, उसमें 2 पैराग्राफ में स्पष्ट लिखा है कि 200 ग्राम गांजा बरामद होने का जो एनसीबी ने दावा किया, वह कोई गांजा नहीं था। नवाब मलिक के प्रेस कॉन्फ्रेंस से एनसीबी दफ्तर में हड़कंप मच गया है साथ ही एनसीबी की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि एनसीबी अब नवाब मलिक के दामाद समीर खान की जमानत के खिलाफ कोर्ट पहुंची है। बता दें कि नवाब मलिक ने ही एनसीबी और बीजेपी नेताओं में साठगांठ को उजागर किया था।