गुजरात मॉडल में शिक्षा व्यवस्था की खुली पोल, 157 स्कूलों में सभी बच्चे हुए फेल

गुजरात की 1084 विद्यालयों का नतीजा 30 प्रतिशत से भी कम आया है। यानी एक हजार से ज्यादा ऐसे स्कूल हैं जहां से सिर्फ तीस फीसदी स्टूडेंट्स ही पास हुए, शेष 70 फीसदी फेल हो गए।

Updated: May 27, 2023, 08:41 AM IST

अहमदाबाद। गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSEB) ने गुजरात बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। 10वीं के नतीजे घोषित होते ही कुछ हैरान करने वाले आंकड़े सामने आए हैं। राज्य में 157 स्कूल ऐसे हैं जहां का रिजल्ट शून्य फीसदी रहा। यानी इन 157 स्कूलों के एक भी बच्चे पास नहीं हुए।

गुजरात बोर्ड 10वीं के नतीजों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गृह राज्य में शिक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है। गुजरात की 1084 विद्यालयों का नतीजा 30 प्रतिशत से भी कम आया है। यानी एक हजार से ज्यादा ऐसे स्कूल हैं जहां से सिर्फ तीस फीसदी स्टूडेंट्स ही पास हुए, शेष 70 फीसदी फेल हो गए। 157 ऐसे स्कूल हैं जहां बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों में से कोई भी पास नहीं हुआ है। 

आंकड़ों के मुताबिक दूसरी बार बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले 165690 छात्रों में से 27446 छात्र ही पास हुए हैं। हैरान करने वाली बात ये है कि राज्य की 272 स्कूल का नतीजा 100 प्रतिशत रहा है। यानी यहां के सारे बच्चे पास हो गए। गुजरात में कुल 96 हजार छात्र गुजराती विषय के परीक्षा में फेल हुए हैं। जबकि 1.96 लाख छात्र बेसिक गणित में फेल हुए हैं।

इस साल गुजरात बोर्ड 10वीं का ओवरऑल पास प्रतिशत 64.62% रहा है। दूसरे साल भी सूरत जिले के छात्रों का पास प्रतिशत सबसे ज्यादा 76% रहा है जबकि दाहोद का सबसे कम 40.75 प्रतिशत रिजल्ट रहा है।