अनंतनाग में आतंकियों से सुरक्षाबलों की मुठभेड़, 2 जवान शहीद और 3 घायल
आतंकियों के बीच मुठभेड़ में 2 जवान शहीद हो गए। 3 जवान जख्मी हैं। इसके अलावा फायरिंग में 2 नागरिक भी घायल हो गए हैं।
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हुई है। इस एनकाउंटर में 2 जवान शहीद हो गए हैं। इसके अलावा 3 जवान घायल हो गए हैं। हथियारों से लैस जैश के आतंकियों के जंगल में छिपे होने की खबर है। इलाके में बड़ा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
माना जा रहा है कि आतंकी डोडा से अनंतनाग के इलाके में घुसे थे। ऑपरेशन जिले के कोकेरनाग टाउन में 10,000 फीट की ऊंचाई में चल रहा है। यहां घनी झाड़ियां हैं और बड़े-बड़े पत्थर भी हैं। यहीं आतंकी छिपे हुए हैं।
अनंतनाग के बाद किश्तवाड़ में रविवार को सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। अधिकारियों ने बताया कि आज सुबह किश्तवाड़ जिले के जंगल में आतंकियों के होने की सूचना मिली थी। सर्च ऑपरेशन के दौरान दोनों तरफ से कुछ देर के लिए फायरिंग हुई।
सेना, पैरामिलिट्री फोर्सेज और पुलिस नौनट्टा, नागेनी पेयास और आसपास के इलाकों में ऑपरेशन चला रही है। इलाके में और सुरक्षा बल भेज दिया गया है। आतंकियों की तलाश जारी है।