सैनिटाइज़र बनानेवाली पुणे की केमिकल फ़ैक्ट्री में आग, 18 लोगों की मौत

फ़ायर ब्रिगेड के ३७ कर्मचारी उस वक़्त काम कर रहे थे, जब केमिकल फ़ैक्ट्री में लगी आग,

Updated: Jun 07, 2021, 03:22 PM IST

पुणे। पुणे की एक केमिकल फैक्ट्री SVS Aqua Technologies में आग लगने से 18 लोगों की मौत की खबर है। बताया जा रहा है कि इनमें ज्यादातर महिलाएं हैं। मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक जब आग लगी उस वक्त फैक्टरी में 37 कर्मचारी काम कर रहे थे। SVS Aqua Technologies की इस फैक्ट्री में सैनिटाइजर बनाने का काम होता है। 

सोमवार की शाम आग लगने के दौरान केमिकल फैक्ट्री में आग बुझाने का प्रबंध था उसके बावजूद फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियां बुलानी पड़ गईं। आग काफी भयानक था, और दूर तक धुआं उठता रहा। गनीमत थी कि 20 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। आशंका है कि कुछ और लोग अंदर फंसे हो सकते हैं। SVS Aqua Technologies कंपनी के लोगों के मुताबिक 17 अब भी मिसिंग हैं।

आग से हर तरफ अफरातफरी का माहौल रहा। कुछ लोग बाहर निकलने के लिए गेट की तरफ भागे तो कुछ देखते रह गए कि क्या हो रहा है।