पूर्व क्रिकेटर अजहरुद्दीन की कार ढाबे में घुसी, हादसे में बाल बाल बचे
पूर्व क्रिकेटर अजहरुद्दीन की कार पलटी, हादसे में बाल बाल बचे, परिवार के साथ रणथंबोर जा रहे थे

सवाई माधोपुर। राजस्थान के सवाई माधोपुर में भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन के साथ हादसा हो गया। रणथंभौर जाते समय सवाई माधोपुर ज़िले के सूरवाल थाने के पास उनकी गाड़ी किसी ढाबे में घुस गई।
अजहरुद्दीन इस हादसे में बाल बाल बच गए हैं।कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अजहरुद्दीन अपने परिवार के साथ रणथंभौर जा रहे थे। कि तभी उनकी कार कंट्रोल से बाहर हो गई और एक ढाबे में जा घुसी। ढाबे पर खड़ा एक युवक घायल हो गया है। उस नजदीकी किसी अस्पताल में भर्ती किया गया है।
अजहरुद्दीन को मामूली चोट आई है। उन्हें दूसरी गाड़ी में उनके होटल ले जाया गया है।