भुखमरी सूचकांक में पाकिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल से भी पीछे भारत, 7 पायदान गिरा नीचे

Global Hunger Index 2021: भुखमरी सूचकांक में भारत 116 देशों की सूची में 101वें स्थान पर है, इस मामले में पड़ोसी देश नेपाल, बांग्लादेश, म्यांमार और पाकिस्तान कहीं आगे हैं

Updated: Oct 15, 2021, 04:16 AM IST

Photo Courtesy: The Week
Photo Courtesy: The Week

नई दिल्ली। वैश्विक भुखमरी सूचकांक में भारत इस साल काफी पिछड़ गया है। दुनियाभर में भुखमरी पर आने वाली रिपोर्ट में भारत की स्थिति बेहद चिंताजनक बनी हुई है। ग्लोबल हंगर इंडेक्स (GHI) 2021 की रिपोर्ट में भारत अपने पड़ोसी देश पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल और म्यांमार से भी पीछे चला गया है।

वैश्विक भुखमरी सूचकांक में भारत इस साल 116 देशों की सूची में 101वें स्थान पर पहुंच गया है। इसके पहले साल 2020 में भारत 107 देशों की सूची में 94वें स्थान पर था। पड़ोसी देशों की बात करें तो हंगर इंडेक्स में नेपाल का 76वां स्थान है, बांग्लादेश (76), म्यांमार 71 और पाकिस्तान ने 92वां स्थान पर है। यानी इन देशों ने अपने नागरिकों को भोजन उपलब्ध कराने में भारत से बेहतर प्रदर्शन किया है।

यह भी पढ़ें: दुनिया में हर मिनट भूख से मरते हैं 11 लोग, ऑक्सफैम ने जारी किया रिपोर्ट

भारत के GHI स्कोर में भी काफी गिरावट दर्ज की गई है। साल 2000 में यह 38.8 था, जो 2012 और 2021 के बीच 28.8 - 27.5 के बीच रह गया है। बता दें कि जीएचआई स्कोर की गणना चार संकेतकों पर की जाती है, जिनमें अल्पपोषण, कुपोषण, बच्चों की वृद्धि दर और बाल मृत्यु दर शामिल हैं।

सहायता कार्यों से जुड़ी आयरलैंड की एजेंसी कंसर्न वर्ल्डवाइड और जर्मनी का वेल्ट हंगर हिल्फ संगठन द्वारा जारी इस संयुक्त रिपोर्ट में भारत में भूख के स्तर को ‘खतरनाक’ बताया गया है। रिपोर्ट में चीन, ब्राजील और कुवैत सहित कुल 18 देशों ने पांच से कम का जीएचआई स्कोर हासिल कर टॉप स्थान साझा किया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि भुखमरी के खिलाफ पूरी दुनिया की लड़ाई को बड़ा झटका लगा है।