Google Removes Apps: गूगल ने डेटा सेफ्टी के लिए हटाए अपने 3 पॉपुलर ऐप्स
Data Security: हटाए गए 3 ऐप्स हैं प्रिंसेस सलून, नंबर कलरिंग और कैट्स एंड कॉसप्ले, बच्चों केडेटा से छेड़छाड़ का आरोप

दिल्ली। गूगल ने बीते दिनों अपने प्लेस्टोर से डेटा सुरक्षा को देखते हुए 3 ऐप्स को हटा दिया है। इन ऐप्स पर गूगल ने प्ले स्टोर की पॉलिसी के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है। इन ऐप्स में गूगल ने वायरस भी पाया था। ये तीनों ऐप्स ऐसे थे जिन्हें बच्चे उपयोग करते थे। अब तक गूगल ने भारत में अपने प्ले स्टोर से 36 ऐप्स हटाए हैं।
हाल में ही हटाए गए 3 एप्स प्रिंसेस सलून, नंबर कलरिंग और कैट्स एंड कॉसप्ले है। प्ले स्टोर से इनके 20 मिलियन डाउनलोड्स हो चुके है। इन सभी पर डेटा चोरी का आरोप लगा है। ये तीनों ऐप्स गूगल की सेक्योरिटी पॉलिसी का उलंघन कर एंड्रॉयड आईडी और नंबर्स की मदद से यूजर्स का डेटा चुरा रहे थे। ये यूजर्स के डेटा का क्या इस्तेमाल करते थे, यह अभी पता नहीं चल पाया है। लेकिन गूगल ने इन्हें पूरी तरह अपने प्ले स्टोर से हटा दिया है।
गूगल प्ले स्टोर से हटाए 36 ऐप्स
जुलाई से अब तक गूगल ने भारत में अपने प्ले स्टोर प्लेफॉर्म से 36 ऐप्स हटाएं हैं। जिनके नाम प्रिंसेस सलून, नंबर कलरिंग, कैट्स एंड कॉसप्ले, ऑल गुड पीडीएफ स्कैनर, मिंट लीफ मैसेज, यनिक कीबोर्ड, टैनग्राम एप लॉक, डायरेक्ट मैसेज, प्राइवेट एसएमएस, स्टाइल फोटो कोलॉज, मेटिकुलस स्कैनर, डिजायर ट्रांस्लेट, टैलेंट फोटो एडिटर, कार मैसेज, पार्ट मैसेज, पेपर डॉक स्कैनर, वन सेंटेंस ट्रास्लेटर, ब्लू सैकनर, हमिंगबर्ड पीडीएफ स्कैनर, ऑल गुड पीडीएफ स्कैनर, इमेजकमप्रेस. एंडॉयड, रिलैक्सन. एंड्रॉयडएसएमएस, फाइल. रिकवफाइल्स, ट्रेनिंग. मेमोरीगेम, पुश मैसेज, फिंगरटिप गेमबॉक्स, कॉन्टैक्ट. विदमी. टेक्स्ट, चेरी.मैसेज, एलपीलॉकर. लॉकएप्स, सेफ्टी एप लॉक, इमोजी वॉलपेपर, एचएमवॉयस. फ्रेंडएसएमएस, पीसन. लविंगलव, रिमाइंडमी. अलार्म, कनविनियंट स्कैनर और सेपेरट डॉक स्कैनर है। अगर आपने अपने इनमे से किसी भी ऐप को अपने फोन पर रखा हो तो अपने डाटा की सुरक्षा के लिए इन्हें तुरंत ही अन-इंस्टॉल कर दे।