Sachin Pilot : पायलट के समर्थन में गुर्जर करेंगे महापंचायत

Rajasthan Political Crisis : राजस्थान के गुर्जर महापंचायत में नहीं होंगे शामिल

Publish: Jul 20, 2020, 11:21 PM IST

Photo Courtesy : the wire
Photo Courtesy : the wire

जयपुर। राजस्थान में जारी सियासी उठापटक के बीच सचिन कैंप और गहलोत कैंप अपनी जोर आजमाइश में लगे हुए हैं। इसी क्रम में सचिन पायलट का साथ देने के लिए हरियाणा के मानेसर में गुर्जर महापंचायत का आयोजन होगा। बताया जा रहा है कि इस महापंचायत में उत्तर प्रदेश और हरियाणा के लगभग पचास हजार गुर्जरों के शामिल होने की संभावना है। ये सभी सचिन पायलट के समर्थन में अपनी आवाज उठाएंगे। हालांकि, राजस्थान का गुर्जर समुदाय इस महापंचायत में शामिल नहीं होगा। कहा जा रहा है कि राजस्थान के गुर्जर किसी भी प्रकार की राजनीतिक नूराकुश्ती में नहीं पड़ना चाहते।

सचिन पायलट खुद गुर्जर समुदाय से आते हैं। पायलट ने गुर्जर समुदाय में अपनी पहुंच का फायदा उठाकर गुर्जर बहुल सीटों पर मीणाओं को टिकट दिए थे। उन्होंने मीणाओं और गुर्जरों को साथ लाने में अहम भूमिका निभाई थी। गुर्जर भी सचिन के नेतृत्व को लेकर आश्वस्त थे। हालांकि, अब उनका इस महापंचायत में शामिल ना होना जरूर सचिन के माथे पर चिंता की लकीरें खींच रहा होगा।