हेमंत सोरेन तीसरी बार बने झारखंड के CM, जहां से किया गया था गिरफ्तार, 156 दिन बाद वहीं ली शपथ
तीसरी बार राज्य के सीएम पद की शपथ लेने वाले वे तीसरे सीएम बन गए हैं। उनसे पहले उनके पिता शिबू सोरेन और बीजेपी नेता अर्जुन मुंडा तीन बार सीएम पद की शपथ ले चुके हैं।
रांची। झामुमो नेता हेमंत सोरेन तीसरी बार झारखंड के मुख्यमंत्री बन गए हैं। गुरुवार को उन्होंने एक बार फिर शपथ ली। बुधवार को इंडिया गठबंधन की बैठक के बाद चंपई सोरेन ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। सोरेन ने जेल से निकलने के छठवें दिन ही राज्य का कमान संभाल लिया है।
हेमंत सोरेन के इस शपथ को इसलिए भी खास माना जा रहा है कि इसी साल 31 जनवरी को जिस राजभवन से उन्हें गिरफ्तार किया गया था, 156 दिन बाद दोबारा फिर से उन्होंने वहीं पर मुख्यमंत्री पद शपथ ली। हेमंत सोरेन इसे अपनी जीत और बीजेपी के षडयंत्र की हार बता रहे हैं।
इसके साथ ही तीसरी बार राज्य के सीएम पद की शपथ लेने वाले वे तीसरे सीएम बन गए हैं। उनसे पहले उनके पिता शिबू सोरेन और बीजेपी नेता अर्जुन मुंडा तीन बार सीएम पद की शपथ ले चुके हैं। झारखंड में वे 13वें सीएम बन गए। झारखंड राज्य के गठन के 24 साल ही हुए हैं और यहां 13 बार सीएम बदल चुके हैं।
राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में अकेले हेमंत सोरेन को राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने सीएम पद की शपथ दिलाई। उनके साथ कैबिनेट के किसी मंत्री ने शपथ नहीं ली है। सूत्रों की माने तो मंत्रियों के नाम अभी तक तय नहीं पाए हैं ऐसे में इस बात के संकेत मिल रहे हैं कि तीन महीने के लिए हेमंत कैबिनेट में नए चेहरे को भी जगह मिल सकती है। अगले एक से दो दिनों में इनके नाम फाइनल होने की संभावना है।