चरणों में सिर झुकाकर माफी मांगता हूं, शिवाजी महाराज की प्रतिमा गिरने पर बोले पीएम मोदी
पीएम मोदी आज महाराष्ट्र दौरे पर हैं। इस दौरे के खिलाफ महाविकास अघाड़ी गठबंधन के नेताओं ने प्रदर्शन किया है। पुलिस ने कई नेताओं को हिरासत में लिया है।
मुंबई। महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले में छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति गिरने के मामले में चौतरफा फजीहत के बाद आज पीएम मोदी ने आखिरकार माफी मांगी है। पीएम मोदी ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज हमारे लिए सिर्फ एक नाम नहीं हैं, वो हमारे आराध्य हैं।
पीएम मोदी आज महाराष्ट्र दौरे पर हैं। इस दौरे के खिलाफ महाविकास अघाड़ी गठबंधन के नेताओं ने प्रदर्शन किया है। मुंबई की सड़कों पर आम जन भी काले कपड़े लेकर निकल आए थे। ट्विटर पर "माफी मांगने" संबंधी हैशटैग ट्रेंड कर रहे थे। राज्य भाजपा के नेताओं ने माफी मांगी भी थी। लेकिन जनभावना यह थी की नरेंद्र मोदी स्वयं सार्वजनिक रूप से माफी मांगें।
लोगों में व्याप्त आक्रोश देख आखिरकार पीएम मोदी को माफी मांगनी पड़ी। पीएम मोदी ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज मेरे और मेरे दोस्तों के लिए सिर्फ एक नाम नहीं है। हमारे लिए छत्रपति शिवाजी महाराज सिर्फ एक महाराजा नहीं हैं। हमारे लिए वे पूजनीय हैं। आज मैं छत्रपति शिवाजी महाराज के सामने नतमस्तक हूं और सिर झुका कर छत्रपति शिवाजी महाराज के चरणों में मस्तक रखकर माफी मांगता हूं।
पालघर में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने सावरकर का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, 'हमारे संस्कार अलग हैं। हम वो लोग नहीं हैं जो भारत मां के वीर सपूत वीर सावरकर को अनाप शनाप गालियां देते हैं, देशभक्तों की भावनाओं को कुचलते हैं। वीर सावरकर को गालियां देकर भी माफी मांगने को तैयार नहीं हैं। महाराष्ट्र की जनता ऐसे संस्कार को जान ले। इस धरती पर आते ही मैं छत्रपति शिवाजी महाराज से माफी मांगने का काम कर रहा हूं।'