Corona india : एक दिन में सबसे ज्‍यादा केस

भारत में पॉजिटिव केस 90 हजार पार

Publish: May 17, 2020, 11:50 PM IST

Photo courtesy : prabhatkhabar
Photo courtesy : prabhatkhabar

भारत में शनिवार को कोविड 19 के 4885 नए मामले सामने आए। देश मे कोरोना संक्रमण का एक दिन में दर्ज किया गया ये उच्चतम आंकड़ा है। अब तक एक दिन में कोविड 19 संक्रमण के इतने अधिक मामले सामने नहीं आये थे। इसके साथ ही भारत में संक्रमण के मामले बढ़कर 90,674 हो गए हैं। संक्रमण के मामलों को 80 हजार से बढ़कर 90 हजार तक पहुंचने में महज 2 दिन लगे। शनिवार को शुक्रवार की तुलना में 1100 से अधिक कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज किए गए।

महाराष्ट्र और तमिलनाडु के बाद अब गुजरात मे कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। महाराष्ट्र के बाद गुजरात ऐसा दूसरा राज्य है जहां एक दिन में कोविड के 1000 से अधिक मामले सामने आए हैं। शनिवार को संक्रमण के नए मामले सामने आने के बाद गुजरात में संक्रमित लोगों की संख्या 10 हजार के आंकड़े को पार कर गई है। कोरोना संक्रमण के मामले में महाराष्ट्र और तमिलनाडु के बाद अब गुजरात तीसरे नंबर पर पहुंच गया है।

महाराष्ट्र में कोरोना का सितम बदस्तूर जारी है। यहां शनिवार को 1606 नए मामले सामने आए, जबकि कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 67 रही। राज्य में एक दिन में इससे पहले 13 मई को 54 लोगों की मौत हुई थीं।महाराष्ट्र की स्थिति विकट होती जा रही है। यहां पिछले 11 दिनों से लगातार प्रतिदिन 1000 से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं। महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या 30 हजार के आंकड़े को पार कर गई है।

अच्छी बात ये है कि शनिवार को पूरे देश मे 2045 लोगों को संक्रमण से मुक्त घोषित किया गया। देश मे अब तक कुल 31,873 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक होकर घर जा चुके हैं।

इन आंकड़ों के बीच लॉकडाउन 3.0 का आज आखिरी दिन है। तय कार्यक्रम के अनुसार आज केंद्र सरकार लॉकडाउन 4.0 की गाइडलाइन जारी की जाएगी।