Coronavirus India: भारत में 60 लाख के पार कोरोना पॉज़िटिव, 12 दिनों में कोरोना के 10 लाख नए केस
Corona Updates: 24 घंटे में 82 हजार से ज़्यादा नए केस, संक्रमण नहीं रुका तो अमेरिका को पीछे छोड़ कोरोना में नंबर वन बन जाएगा भारत

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस पॉज़िटिव केस की संख्या 60 लाख के पार चली गई है। देश में 12 दिनों में 10 लाख नए मामले आए है। यही स्थिति रही तो जल्द भारत कोरोना संक्रमण मामले में अमेरिका को पीछे छोड़ कर विश्व का पहला देश बन जाएगा। हालाँकि, ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी 50 लाख के पार पहुंची है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताज़ा आंकड़ों के अनुसार सोमवार सुबह पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 82,170 नए मामले सामने आने के बाद कुल मामले बढ़कर 60,74,703 हो गए थे। देश में मृतकों की संख्या 95,542 पहुंच गई है। देश में कुल 9,62,640 एक्टिव केस हैं।
India's #COVID19 tally crosses 60-lakh mark with a spike of 82,170 new cases & 1,039 deaths reported in the last 24 hours.
— ANI (@ANI) September 28, 2020
Case tally stands at 60,74,703 including 9,62,640 active cases, 5,01,6521 cured/discharged/migrated & 95,542 deaths: Ministry of Health & Family Welfare pic.twitter.com/pxCS5ar40u
भारत में कोरोना की यह रफ़्तार डराती है। इस वक्त अमेरिका में कोरोना संक्रमितों की संख्या 71 लाख से ज्यादा है। भारत अभी अमेरिका से 10 लाख ही पीछे है। जिस तरह से 12दिनों में देश में 10 लाख मामले आए हैं, यही गति रही तो हम अमेरिका से आगे होंगे। ग़ौरतलब है कि 1 सितंबर तक अमेरिका में 61 लाख कोरोना के मामले थे जबकि भारत में 38 लाख के करीब और दोनों देशों के बीच 23 लाख का अंतर था। 26 सितंबर तक अंतर घटकर केवल 11 लाख का रह गया है।
एमपी में 2,310 नए मामले
मध्यप्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,310 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 1,22,209 हो गई है। प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना से से 26 व्यक्तियों की मौत हुई है।