कोरोना योद्धाओं को सेना का सेल्‍यूट

कोरोना से संक्रमित मरीजों का उपचार कर रहे अस्पतालों पर हेलिकॉप्टर से फूल बरसा रही है भारतीय सेना।

Publish: May 03, 2020, 11:06 PM IST

Photo courtesy : twitter
Photo courtesy : twitter

कोरोना के खिलाफ मोर्चे पर डटे योद्धाओं को भारतीय सेना ने सलाम किया। सेना ने कोरोना से संक्रमित मरीजों का उपचार कर रहे अस्पतालों पर हेलिकॉप्टर से फूल बरसाए।

तय कार्यक्रम के अनुसार देश के सशस्त्र बल पुलिस का हौसला बढ़ाने के लिए नई दिल्ली स्थिति पुलिस मेमोरियल पर फूल चढ़ाए। सेना अस्पतालों के पास बैंड परफॉरमेंस भी दी गई। गौरतलब है कि चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने कहा था कि हम सभी कोरोना योद्धा का शुक्रिया अदा करते हैं। डॉक्टर, नर्स, सफाईकर्मी, पुलिस, होमगार्ड, डिलिवरी ब्वॉय और मीडिया सरकार का संदेश जनता तक पहुंचा रहे हैं कि मुश्किल समय में भी जिंदगी को कैसे जारी रखना है।

 

रावत ने कहा था कि तीनों सेना कोरोना योद्धाओं का सम्मान करेगी। तीनों सेना प्रमुखों के साथ एक कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए जनरल रावत बताया कि कोरोना था कि योद्धाओं के सम्मान में वायुसेना का एक फ्लाई पास्ट श्रीनगर से त्रिवेंद्रम जाएगा, जबकि दूसरा डिब्रूगढ़ से कच्छ के बीच उड़ान भरेगा।