देश में जनता कर्फ्यू, मोदी की फिर अपील
देश में आज 14 घंटे लंबे जनता कर्फ्यू के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक फिर जनता से अपील की कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए जरूरी है कि लोग घर पर ही रहें. प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर कहा, "चलिए हम सभी इस कर्फ्यू का हिस्सा होते हैं, इससे हम सब कोविड-19 से लड़ने में मजबूत होंगे. आज हमारे द्वारा उठाए गए कदम हमें आगे आने वाले समय में मदद करेंगे. घर में रहें, स्वस्थ रहें. #इंडियाफाइट्सकोरोना."

नई दिल्ली।
आज लॉकडाउन से पहले शनिवार को ही देश के अलग-अलग हिस्सों में इसका प्रभाव देखने को मिला. हमेशा व्यस्त रहने वाले दिल्ली के कनॉट प्लेस, सरोजनी नगर, मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस, कोलकाता का न्यू मार्केट एरिया सब शनिवार को खाली दिखे.
#JantaCurfew is on.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 22, 2020
Eminent personalities are encouraging a Stay At Home Sunday to fight Coronavirus.
And, people’s support is emphatic.https://t.co/FpSM7DXxQ1https://t.co/JmmqldtpBBhttps://t.co/iC2PFywebu
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में चार लोगों की जान ले चुके इस वायरस को फैलने से रोकने का एक मात्र कारगर उपाय है कि सभी लोग एक दूसरे से सुरक्षित दूरी बनाएं और सार्वजनिक जगहों पर जाना कम करें.
आज जनता कर्फ्यू का उचित पालन करवाने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. कर्फ्यू के दौरान सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक रेल सेवाएं बंद रहेंगी. वहीं मॉल, सैलून, स्कूल, कॉलेज समेत तमाम जगहों पर प्रतिबंध लगाया गया है. हालांकि जो ट्रेंने निकल चुकी हैं, वो अपनी यात्रा पूरी करेंगी. इसके अलावा स्टेशन पहुंच रहे लोगों को वहीं पर ठहरने की सुविधा मुहैया कराने का भी निर्देश है. साथ ही आज दिल्ली और बेंगलुरू मेट्रो रेल सेवा भी रद्द रहेगी.
वहीं राजस्थान और पंजाब 31 मार्च तक टोटल लॉकडाउन करने वाले दो पहले राज्य बन गए हैं. राजस्थान में रविवार से 31 मार्च तक और पंजाब में 23 मार्च सोमवार से लेकर 31 मार्च तक टोटल लॉकडाउन रहेगा.
हालांकि, इस दौरान रोजमर्रा की जरूरत वाली सामानों जैसे सब्जी और दूध की दुकानों के साथ-साथ मेडिकल स्टोर खुले रहेंगे.