हरियाणा में सत्तारूढ़ JJP के विधायक बबली ने कहा, अगर मेरे वोट से सरकार जाए, तो आज ही गिरा दूँ

कृषि कानूनों को लेकर जनता के बीच नाराजगी पर बोले बीजेपी के सहयोगी दल जेजेपी के विधायक देवेंद्र सिंह बबली, गांव में जनता इतनी नाराज़ है कि कूटेगी

Updated: Mar 10, 2021, 09:09 AM IST

Photo Courtesy : Punjab Kesari
Photo Courtesy : Punjab Kesari

चंडीगढ़। केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन के बीच आज हरियाणा विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव पेश हुआ है। कांग्रेस द्वारा अविश्वास प्रस्ताव पेश किए जाने से पहले राज्य में सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल बीजेपी के सहयोगी दल जेजेपी के विधायक देवेंद्र सिंह बबली ने बड़ा बयान दिया है। जेजेपी विधायक देवेंद्र सिंह बबली ने कहा है कि जनता हमसे इतनी नाराज़ है कि गांवों में जाने पर हमारी कुटाई होगी। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि 'अगर अकेले मेरे वोट से सरकार गिर जाती है, तो मैं इसे आज ही करूंगा। उन्होंने अपने साथी विधायकों को सुझाव भी दिया है कि अगर जनता के बीच जाएं तो लोहे का हेलमेट और लोहे की अंडरगारमेंट्स पहनकर।

हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार को समर्थन दे रही जेजेपी के विधायक का यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जेजेपी विधायक के इस बयान ने यह भी साबित कर दिया है कि जेजेपी चीफ एवं खट्टर सरकार में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की पार्टी के विधायक कृषि बिलों को लेकर बगावती रुख अख्तियार कर सकते हैं। बबली का बयान सामने आने के बाद कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा है।

यह भी पढ़ें: खट्टर सरकार के भविष्य का फैसला आज, दुष्यंत चौटाला के विधायकों पर टिकी नज़रें

कांग्रेस प्रवक्ता प्रोफेसर गौरव वल्लभ ने ट्वीट किया, 'धरातल पर जनता की भावनाओं की रिपोर्ट JJP के विधायक जी ने दे दी, पर 'हम दो हमारे दो' की सरकार को कहाँ फर्क पड़ता है।' 

क्या कहा जेजेपी विधायक बबली ने

जेजेपी विधायक देवेंद्र सिंह बबली ने कहा, 'अब हालात ऐसे हैं कि हमें (जेजेपी) छोड़ देना चाहिए। बैठने का अधिकार नहीं है हमारा। जनता हमसे नाखुश है। हमें गांव में नहीं घुसने देती। मैं आग्रह करता हूं कि मुख्यमंत्री कार्यक्रम करके दिखा दें मान जाऊंगा.... उप मुख्यमंत्री गांव में रैली करके दिखा दें मैं मान जाऊंगा।'

यह भी पढ़ें: तीरथ सिंह रावत होंगे उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री, शाम 4 बजे होगा शपथग्रहण

इतना ही नहीं उन्होंने आगे कहा कि, 'कहा कि गांव के लोग उन लोगों को घुसने नहीं देते। उन लोगों को पीटा जाता है। मैं या मेरा कोई विधायक जाए, मतलब ही नहीं बनता। गांववाले कूटेंगे डंडा लेकर। लोहे के हेल्मेट और अंडरगार्मेंट पहनकर जाएं तभी बच पाएंगे।' बबली ने आगे कहा, 'अगर अकेले मेरे वोट से सरकार गिर जाती है, तो मैं इसे आज ही करूंगा। क्या संदेश जाएगा? पूरी पार्टी को एक स्टैंड लेना चाहिए।' बबली की यह टिप्पणी जेजेपी द्वारा अपने विधायकों को सदन में उपस्थित रहने और खट्टर सरकार के समर्थन में वोटिंग करने का व्हिप जारी होने के बाद आया है।