Rafale India: अंबाला आ रहे राफेल लगाई धारा 144

Dassault Rafale: तकरीबन 7000 किलोमीटर की दूरी तय कर पांच विमान दोपहर 1 बजे से 3 बजे के बीच पहुँचेंगे अंबाला एयरफोर्स स्टेशन

Updated: Jul 30, 2020, 04:11 AM IST

नई दिल्ली/अंबाला। फ्रांस के साथ हुए लड़ाकू विमानों की आपूर्ति समझौते के तहत राफेल विमानों की पहली खेप आज हरियाणा के अंबाला एयरबेस पहुंचेगी। आज पांच विमान तकरीबन 7000 किलोमीटर की दूरी तय कर भारत पहुंचेंगे। राफेल विमानों के बुधवार दोपहर 1 बजे से 3 बजे के दरमियान अंबाला एयरफोर्स स्टेशन पहुंचने की संभावना है। 

फ्रांस के साथ हुए राफेल समझौते के तहत आज पहली खेप भारत पहुंच रही है। अंबाला एयरबेस पर लड़ाकू विमानों के स्वागत में वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया मौजूद रहेंगे। विमान कमांडिंग ऑफिसर हरकीरत सिंह के नेतृत्व में लैंड करेंगे। ज्ञात हो कि भारत और फ्रांस के बीच सुरक्षा समझौते के तहत फ्रांस की ओर से 36 राफेल विमानों की आपूर्ति होनी है। उसी समझौते के तहत राफेल के पांच विमान आज भारत पहुंच रहे हैं। 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राफेल की लैंडिंग के दौरान एयरफोर्स स्टेशन के आसपास धारा 144 लगाए जाने के आदेश दिए गए हैं। लोगों को छत पर नहीं जाने के लिए कहा गया हैं।