महाराष्‍ट्र में कोरोना संक्रमित 1 हजार पार

देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की सख्या 5 हजार के करीब पहुंच गई है। महाराष्ट्र अब देश का ऐसा पहला राज्य बन गया है जहां पर कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या एक हजार के पार कर गई।  

Publish: Apr 08, 2020, 11:40 AM IST

corona virus in india
corona virus in india

नई दिल्ली ।  देश में मंगलवार की शाम तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 4,789 दर्ज की गई, जिनमें 124 लोगों की मौत भी शामिल है। स्वास्थ्य मंत्रालय के पास मौजूद आंकड़ों के मुताबिक, इनमें से 8 लोगों की कोरोना से मौत पिछले 24 घंटे के दौरान हुई है। महाराष्ट्र में कोविड-19 के आए 159 नए मामलों में सिर्फ मुंबई से 116 नए कोरोना के केस आए हैं। इसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या राज्य में बढ़कर 1,018 हो गई है। हालांकि, केन्द्र के आंकड़ों में अभी एक हजार होने में 28 कम है। वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, मंगलवार शाम 6 बजे तक देश में कोरोना संक्रमण के कुल 4 हजार 789 मामले सामने आए हैं। इनमें से 4 हजार 312 मरीजों का इलाज चल रहा है। 352 ठीक हुए हैं, जबकि 124 की मौत हो चुकी है।

इस बीच, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि प्रति चार दिनों में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर दोगुनी हो रही है। उस हिसाब से लॉकडाउन खुलने तक करीब 17 हजार लोग संक्रमित हो सकते हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि संक्रमण दूसरी और तीसरी स्टेज के बीच पहुंच गया है। हालांकि, बीते 8 दिन में सोमवार को पहली बार ऐसा हुआ जब नए मामलों में कमी दर्ज की गई।