मणिपुर जल रहा है और प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और रक्षा मंत्री हवा में बाते कर रहे हैं: संजय राउत

राहुल गांधी से हम अपील करेंगे कि आने वाले दिनों में आप सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल मणिपुर ले जाने की कोशिश करें: संजय राउत

Updated: Jun 29, 2023, 01:35 PM IST

नई दिल्ली। मणिपुर हिंसा को लेकर उद्धव ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत ने एक बार फिर मोदी सरकार पर हमला बोला है। उन्हों कहा कि मणिपुर जल रहा है और प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और रक्षा मंत्री हवा में बाते कर रहे हैं। राउत ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से अपील किया है कि सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल मणिपुर ले जाने की कोशिश करें।

शिवसेना (UBT) के सांसद संजय राउत ने ट्वीट किया, 'मणिपुर जल रहा है और प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और रक्षा मंत्री हवा में बाते कर रहे हैं। हमें लगा था कि PM अमेरिका जाने से पहले मणिपुर जाएंगे और वहां की जनता से बातचीत करेंगे और गृह मंत्री ने भी बैठक बुलाई थी लेकिन कोई हल नहीं निकला। हमारी मांग थी कि सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल आप मणिपुर ले जाए और जनता के साथ हम संवाद प्रस्ताव करें। लेकिन प्रधानमंत्री न और कोई इस बारे में बोल रहें।' 

राउत ने आगे लिखा, 'मणिपुर हिंसा में चीन का हाथ है लेकिन सरकार चीन का नाम लेने को तैयार नहीं है अगर इस स्थिति में राहुल गांधी मणिपुर जाते हैं और वहां के लोगों से बातचीत करते हैं और शांति प्रस्तावित होती है तो हम उनके दौरे का स्वागत करते हैं। राहुल गांधी से हम अपील करेंगे कि आने वाले दिनों में आप सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल मणिपुर ले जाने की कोशिश करें और अगर बीजेपी उसमें नहीं आना चाहती है तो वो उनकी बात है लेकिन और भी पार्टी है जो आपके साथ आएंगी।'

बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी गुरुवार को हिंसा प्रभावित मणिपुर के दो दिवसीय दौरे पर गए हैं। राहुल यहां राहत शिविरों में रहने वाले प्रभावित लोगों से मिलेंगे। पूर्व कांग्रेस सांसद ग्रीनवुड अकादमी, तुइबोंग और चुराचांदपुर सरकारी कॉलेज और सामुदायिक हॉल, कोन्जेंगबाम और मोइरांग कॉलेज में प्रभावित परिवारों से भी मुलाकात करेंगे।