मनीष सिसोदिया की 6 मार्च तक बढ़ी CBI रिमांड, 10 मार्च को होगी जमानत पर सुनवाई

मनीष सिसोदिया का कहना है कि सीबीआई के लोग मुझे 10 घटें बैठा कर एक ही सवाल पूछ रहे हैं।

Publish: Mar 04, 2023, 04:43 PM IST

नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है। दिल्ली आबकारी नीति मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की सीबीआई रिमांड 6 मार्च के लिए बढ़ा दी है। इसके साथ ही कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की जमानत पर 10 मार्च को सुनवाई करने के लिए कहा है। 

 सिसोदिया की पेशी के बाद सीबीआई ने पूछताछ के लिए राउज एवन्यू कोर्ट से तीन दिन की रिमांड और मांगी थी। जांच एजेंसी का कहना था कि सिसोदिया पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे हैं। वहीं दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कोर्ट से कहा कि मुझे 9-10 घंटे तक पूछताछ के लिए सीबीआई के लोग बिठा रहे हैं और बार-बार वही सवाल पूछ रहे हैं। यह मानसिक प्रताड़ना से कम नहीं है। 

वहीं राउज एवेन्यू कोर्ट सिसोदिया की ओर से दाखिल जमानत याचिका पर 10 मार्च को फैसला सुनाएगा। सिसोदिया ने याचिका में कहा है कि उन्हें हिरासत में रखने की कोई जरूरत नहीं है। उधर, आप नेता संजय सिंह ने दिल्ली में पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ पार्टी कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।