चुनावी मौसम में जनता को मामूली राहत, 30 रुपए सस्ता हुआ कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर
दिल्ली में 30.50 रुपये, मुंबई में 31.50 रुपये, चेन्नई में 30.50 रुपये और कोलकाता में 32 रुपये कम हो गए हैं। कटौती के बाद दिल्ली में 19 किलो के एलपीजी सिलेंडर का रेट 1764.50 रुपये हो गया है।
नई दिल्ली। देश में इसी महीने से लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग शुरू होगी। चुनावी मौसम में केंद्र सरकार जनता को राहत का लॉलीपॉप देने में जुटी हुई है।ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में करीब 30 रुपए की कटौती की है।
दिल्ली में 30.50 रुपये, मुंबई में 31.50 रुपये, चेन्नई में 30.50 रुपये और कोलकाता में 32 रुपये कम हो गए हैं। कटौती के बाद दिल्ली में 19 किलो के एलपीजी सिलेंडर का रेट 1764.50 रुपये हो गया है। पहले ये 1795 रुपये था। वहीं, चेन्नई में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर का दाम कम होकर 1930 रुपये हो गया है।
वहीं, मुंबई और कोलकाता में 19 किलो के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1717.50 रुपये और 1879 रुपये हो गई है। ये कटौती केवल कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के लिए है। सरकार की ओर से घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में किसी भी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया गया है।
बता दें कि चुनाव से पूर्व जनता को लुभाने के लिए केंद्र की मोदी सरकार तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है। इससे पहले केंद्र सरकार ने महिला दिवस पर राहत देते हुए 14 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर पर उपभोक्ताओं को राहत दी थी।