20 यूट्यूब चैनलों को भारत सरकार ने किया ब्लॉक, देश विरोधी एजेंडे के प्रसार का आरोप

यूट्यूब चैनलों के अलावा दो वेबसाइट पर भी भारत सरकार ने प्रतिबंध लगाया है, रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान से संचालित होने वाले नया पाकिस्तान ग्रुप द्वारा इन यूट्यूब चैनलों पर भारत विरोधी कॉन्टेंट अपलोड किए जा रहे थे, इसे पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल के एंकर संचालित कर रहे थे

Updated: Dec 21, 2021, 03:00 PM IST

Photo Courtesy: Theverge.com
Photo Courtesy: Theverge.com

नई दिल्ली। भारत सरकार ने 20 यूट्यूब चैनलों को प्रतिबंधित कर दिया है। इसके साथ ही दो न्यूज वेबसाइट को भी भारत में ब्लॉक कर दिया गया है। इनके द्वारा भारत विरोधी एजेंडा और फेक न्यूज़ फैलाने का दावा किया जा रहा है।सूचना एवं प्रसारण मंत्रलाय ने इन यूट्यूब चैनलों और न्यूज़ वेबसाइट पर कार्रवाई करते हुए उन्हें ब्लॉक कर दिया। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक इन चैनलों और वेबसाइट को पाकिस्तान से संचालित किया जा रहा था। जिसके द्वारा भारत से जुड़े तमाम संवेदनशील मुद्दों पर फेक न्यूज़ प्रसारित किया जा रहा था। इन चैनलों के ज़रिए कश्मीर, भारतीय सेना, राम मंदिर, अल्पसंख्यक समुदाय और जनरल बिपिन रावत सहित तमाम संवेदनशील मुद्दों पर फेक न्यूज़ को प्रसारित किया जा रहा था।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रलाय द्वारा जारी बयान के मुताबिक नया पाकिस्तान ग्रुप नामक समूह इन गतिविधियों को अंजाम दे रहा था। यह करीब 15 चैनलों को संचालित कर रहा था। इस समूह को खुद पाकिस्तानी न्यूज़ चैनलों के एंकर संचालित कर रहे थे।  इन चैनलों के पास करीब 35 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स थे। वहीं इनके वीडियो 55 करोड़ से ज्यादा बार देखे जा चुके थे। नया पाकिस्तान ग्रुप के अलावा द नेकेड ट्रुथ, 48 समाचार और जुनैद हलीम अधिकारी द्वारा इन गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा था।

मंत्रालय ने दावा किया कि इन चैनलों पर कृषि कानूनों और नागरिकता संशोधन बिल के बारे में मनगढ़ंत सामग्रियां अपलोड कर अल्पसंख्यकों को सरकार के खिलाफ भड़काने की कोशिश की गई। सरकार ने दावा किया कि पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर लोकतांत्रिक प्रक्रिया को प्रभावित करने के लिए भी इन चैनलों पर फेक कंटेंट अपलोड किए जा सकते थे। लिहाजा आईटी अधिनियम, 2021 के नियम 16 का उपयोग करते हुए इन्हें प्रतिबंधित करने का निर्णय किया गया।