Rekha : Home Quarantine मगर कोरोना टेस्ट से इंकार

Covid 19 : रेखा के बंगले के पास चार और गार्ड मिले संक्रमित, एक्ट्रेस ने नहीं करवाया बंगले का सेनिटाइजेशन

Publish: Jul 15, 2020, 02:45 AM IST

सदाबहार एक्ट्रेस रेखा ने कोविड 19 टेस्ट करवाने से इनकार कर दिया है। इतना ही नहीं जब BMC की टीम उनके बंगले का सेनिटाइजेशन करने पहुंची तो उनकी मैनेजर ने दरवाजा तक नहीं खोला। दरअसल रेखा के बंगले का सुरक्षा गार्ड शनिवार को संक्रमित मिला था, इसके बाद उसके संपर्क में आए उसी इलाके के 4 और गार्ड कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। BMC पूरे इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है।

दरअसल रेखा मुंबई के 'सी-स्प्रिंग्स' बांद्रा के बैंड स्टैंड इलाके में रहती हैं, उनके बंगले समेत इलाके में चार बंगलों के वॉचमैन की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। सभी को BMC के कोविड सेंटर में भेज दिया गया है। ये गार्ड आपस में मिलते जुलते थे, जिससे संक्रमित हो गए। इस बीच खबर है कि रेखा ने कोरोना टेस्ट कराने से इनकार कर दिया है। उन्होंने खुद को अपने घर में क्वारैंटाइन कर लिया है।

बंगले के वॉचमैन के पॉजिटिव आने के बाद रेखा और उनकी मैनेजर फरजाना समेत घर के चार अन्य कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट होना था। लेकिन जब BMC की टीम इसके लिए उनके घर पहुंची तो किसी ने दरवाजा ही नहीं खोला।

खबरों के अनुसार सैनिटाइज कराने के लिए भी दरवाजा नहीं खोला गया। इसके बाद BMC ने एक नई टीम रेखा के घर सैनिटाइज करने के लिए भेजी। उन्होंने भी घर के अंदर जाने की पूरी कोशिश की ताकि वे घर को अंदर से भी सैनिटाइज कर सकें। हालांकि इस बार भी किसी ने दरवाजा नहीं खोला। जिसके बाद टीम केवल घर के बाहरी हिस्से और उसके आसपास के इलाके जिसमें सिक्योरिटी गार्ड का कैबिन भी आता है, उसे सैनिटाइज करके लौट गई।

बाद में BMC अधिकारी ने कहा कि रेखा घर से बाहर ज्यादा नहीं निकलती हैं और ना ही किसी से मिलती हैं और इस तरह की सावधानियां बरतने में कोई हर्ज नहीं है। अधिकारी ने बताया है कि इसके बाद भी रेखा के लिए कोरोना संक्रमण की जांच बेहद जरूरी है।