यूजीसी नेट का परिणाम घोषित, जानिए कहां देख सकते हैं नतीजे

UGC NET Results 2020: NTA ने घोषित किए नतीजे, ugcnet.nta.nic.in पर देख सकते हैं परिणाम

Updated: Dec 01, 2020, 07:38 PM IST

Photo courtesy: India.com
Photo courtesy: India.com

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने यूजीसी नेट का रिजल्ट घोषित कर दिया है। उम्मीदवार अपना रिजल्ट ugcnet.nta.nic.in पर लॉगइन कर देख सकते हैं। इस परीक्षा में देशभर के कुल 526707 उम्मीदवारों को सफलता मिली है। जिसमें सामान्य वर्ग के 156882 उम्मीदवार सफल हुए हैं। आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य 47161,ओबीसी एनसीएस 192434, एससी 88914 ,एसटी 33811,पीडब्ल्यूडी 7505 उम्मीदवार सफल रहे हैं। नेट परीक्षा में सफल उम्मीदवार देश की किसी भी यूनिवर्सिटी में पीएचडी के लिए एडमिशन ले सकते हैं। यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए भी नेट एक्जाम क्लियर करना जरूरी होता है।

रिजल्ट एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट पर देखने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ एंटर करके लॉगइन करना होगा। यह परीक्षा 24 सितंबर से 13 नवंबर के बीच आयोजित की गई थी। जिसकी आंसर-की 17 नवंबर और फाइनल आंसर की 30 नवंबर को जारी हुई थी। फाइनल आंसर-की उम्मीदवारों के ऑब्जेक्शन्स और स्क्रूटिनी के बाद तैयार हुई थी। इस यूजीसी नेट 2020 परीक्षा के लिए 8,60,976 उम्मीदवारों ने पंजियन करवाया था। जबकि कुल 5,26,707 उम्मीदवारों आनलाइन परीक्षा दी थी ।

आपको बता दें कि यह यूजीसी-नेट जून की परीक्षाएं पहले 15 से 20 जून के बीच होनी थीं, लेकिन कोविड 19 वायरस के बढ़ते केसेज की वजह से इसे सितंबर तक के लिए स्थगित किया गया था। गौरतलब है कि नेट परीक्षा पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद दी जा सकती है।