नोएडा का ट्विन टावर ध्वस्त, 9 सेकंड में मलबा बन गईं 40 मंजिला इमारतें, इलाके में धुएं का ग़ुबार

सालों चली कानूनी कार्रवाई के बाद अखिराकार आज नोएडा में भ्रष्टाचार की नींव पर बने सुपरटेक ट्विन टावर को ध्वस्त कर दिया गया

Updated: Aug 28, 2022, 02:30 PM IST

नई दिल्ली। सालों चली कानूनी कार्रवाई के बाद अखिराकार आज नोएडा स्थिति सुपरटेक ट्विन टावर को ध्वस्त कर दिया गया। रविवार दोपहर ठीक 2:30 बजे विस्फोट किया गया, जिसके बाद नौ सेंकेंड के भीतर ही 40 मंजिला इमारतें मलबे में तब्दील हो गई। विस्फोट के बाद इलाके में धुएं का गुब्बार फैल गया है।

ट्विन टावर को कुतुब मीनार से ऊंचा माना जाता था। हालांकि, विस्फोट के बाद दोनों इमारतें चंद सेकेंड्स में स्वाहा हो गए। इसके ध्वस्तीकरण के लिए करीब 9640 छेद में 3700 किलो विस्फोटक का प्रयोग किया गया था। मौके पर पुलिस से लेकर एनडीआरएफ, एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड की टीमें मौजूद हैं। वहीं वायु प्रदूषण को रोकने के लिए पानी के टैंकर मौजूद हैं जिनसे पानी का छिड़काव किया जा रहा है। एंटी स्मॉग गन भी लगाई गई हैं। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर वाहनों की आवाजाही बंद है। इसे करीब तीन बजे खोला जाएगा।