UP Crime: कानपुर में दो पक्षों में टकराव, एक युवक की मौत

मामूली बात पर हुए विवाद ने हिंसक रूप लिया, एक युवक की मौत के बाद और बढ़ा विवाद, झगड़े को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश

Updated: Nov 16, 2020, 04:45 PM IST

Photo Courtesy: News Nation
Photo Courtesy: News Nation

कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में मामूली विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भीड़ गए। मामला जजमाऊ इलाके का है। बताया जा रह है कि दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई, जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। घटना के बाद से पूरे इलाके में तनाव का माहौल है। 

जानकारी के मुताबिक, वाजिदपुर का रहने वाला पिंटू निषाद टेनरी का काम करता था। अपने बड़े भाई के साथ पिंटू कहीं जा रहा था। इसी दौरान पानी के पाउच से छींटे पड़ने को लेकर अमान और उसके साथियों के साथ पिंटू का विवाद हो गया। देखते ही देखते दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। जमकर लाठी-डंडे और पथराव हुआ। जिसमें पिंटू गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद उसे हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक के परिवार का आरोप है कि इससे पहले भी अमान ने पिंटू के साथ मारपीट की थी। लेकिन तब पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी। अगर उस वक्त पुलिस कोई कदम उठाती तो आज उनका बेटा जिंदा होता।

कानपुर में बेखौफ हैं अपराधी

कानपुर में अपराधियों को हौसले बुलंद हैं। इन्हें पुलिस का भी खौफ नहीं है। रविवार को ही घाटमपुर कोतवाली के भदरस गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां 6 साल के मासूम की बेरहमी से हत्या कर दी गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि तंत्र मंत्र के चलते उनकी बच्ची की हत्या हुई है। बताया जा रहा है कि बच्ची के शरीर से अंदरूनी अंग गायब हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।