हरियाणा के फोर्टिस अस्पताल में सिर्फ 45 मिनट का बचा है ऑक्सीजन, ख़तरे में सैकड़ों मरीजों की ज़िंदगी
फोर्टिस अस्पताल में ऑक्सीजन की किल्लत, अशोक गहलोत, राजनाथ सिंह और अमित शाह से लगाई गुहार

नई दिल्ली। हरियाणा के फोर्टिस अस्पताल में अब केवल 45 मिनट का ही ऑक्सीजन बचा है। अस्पताल में इस समय सैकड़ों मरीज़ भर्ती हैं। ऑक्सीजन की किल्लत के कारण मरीजों की जान को खतरा है। फोर्टिस हेल्थकेयर ने अशोक गहलोत और राजनाथ सिंह सहित तमाम नेताओं से मदद की गुहार लगाई है।
फोर्टिस हेल्थकेयर ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ऑक्सीजन के किल्लत की जानकारी देते हुए कहा, 'हरियाणा में फोर्टिस अस्पताल में अब केवल 45 मिनट तक का ही ऑक्सीजन बचा रह गया है। अशोक गहलोत, राजनाथ सिंह, अमित शाह, पीयूष गोयल और मनोहरलाल खट्टर तत्काल मरीजों की जान बचाने में हमारी सहायता करें।
Fortis Hospital in #Haryana has only 45 minutes of oxygen left. Requesting @ashokgehlot51, @rajnathsingh, @PiyushGoyalOffc, @mlkhattar and @AmitShah to act immediately and help us to save patients’ lives. (1/2)
— Fortis Healthcare (@fortis_hospital) April 22, 2021
देश भर के विभिन्न हिस्सों में अस्पतालों में ऑक्सीजन की किल्लत की खबरें आ रही हैं। कई अस्पतालों ने तो ऑक्सीजन की किल्लत के कारण मरीज़ भर्ती करना बंद कर दिए हैं। इससे पहले गुरुवार सुबह दिल्ली के राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल और माता चानन देवी अस्पताल में भी ऑक्सीजन की किल्लत हो गई थी।