Petrol Diesel Price: 8 दिन में सातवीं बार बढ़े तेल के दाम, पेट्रोल 80 पैसे और डीजल 70 पैसे महंगा

सरकारी तेल कंपनियों ने मंगलवार को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बड़ा इजाफा किया है, सबसे ज्‍यादा बढ़ोतरी मुंबई में की गई जहां पेट्रोल का रेट 115 रुपये प्रति लीटर को भी पार कर गया है वहीं पोर्टब्‍लेयर में सबसे सस्‍ता 87 रुपये लीटर पेट्रोल है

Updated: Mar 29, 2022, 03:31 AM IST

नई दिल्ली। सरकारी तेल कंपनियां विधानसभा चुनाव के बाद पेट्रोल-डीजल कीमतों में ताबड़तोड़ बढ़ोतरी कर रही हैं मंगलवार को पेट्रोल के रेट में 80-85 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 70-75 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है। पिछले आठ दिनों में ये सातवीं बार है, जब तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ाई हैं।

दिल्‍ली में पेट्रोल 80 पैसे प्रति लीटर महंगा होने के बाद अब 100 के पार चला गया है। यूपी के नोएडा और लखनऊ जैसे प्रमुख शहरों में भी पेट्रोल का रेट शतक मार चुका है। मुंबई में सबसे ज्‍यादा 85 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है। मुंबई पेट्रोल 115 रुपये और डीजल 99 रुपये के पार चला गया है। देश में सबसे सस्ता पेट्रोल पोर्ट ब्लेयर में है। यहां पेट्रोल 87.00 रुपये और डीजल 81.29 रुपये प्रति लीटर है।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस का मजबूत होना लोकतंत्र के लिए जरूरी, देश की सबसे पुरानी पार्टी को लेकर नितिन गडकरी का बयान

बता दें कि इन सात दिनों की बढ़ोतरी से पेट्रोल-डीजल देश में 4.80 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है। दरअसल, 137 दिनों की स्थिरता के बाद 22 मार्च को पेट्रोल-डीजल की कीमतें 80 पैसे तक बढ़ा दी गई थीं। जून, 2017 में कीमतों को रोज-रोज संशोधन करने का नियम आने के बाद से यह सबसे बड़ी बढ़ोतरी थी। इसके बाद के दिनों में यानी पिछले सात-आठ दिनों में लगभग हर रोज पेट्रोल 30 और 50 पैसे और डीजल 55 और 35 पैसे प्रति लीटर के हिसाब से महंगा हुआ है।

उधर सोमवार के कारोबार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट भी देखी गई थी। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड का रेट 3.56 प्रतिशत घटकर 116.35 डॉलर प्रति बैरल रह गया था। वहीं, भारतीय वायदा कारोबार में सोमवार को कच्चे तेल की कीमत 2.77 रुपये की गिरावट के साथ 8,574 रुपये प्रति बैरल रह गई है।