‘फेक न्यूज’ फैलाने पर बीजेपी सांसद को पुलिस की चेतावनी
प्रवेश वर्मा ने दिल्ली चुनाव के दौरान भी कई विवादित बयान दिए थे.

दिल्ली पुलिस ने पश्चिमी दिल्ली के बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा को ट्विटर पर हिदायत दी कि वे अफवाह फैलाने और कुछ भी पोस्ट करने से पहले उसकी जांच कर लें.
असल में प्रवेश वर्मा ने ट्विटर पर एक पुराना वीडियो शेयर किया था, जिसमें कुछ मुस्लिम श्रद्धालु नमाज अदा कर रहे हैं. प्रवेश वर्मा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “क्या महामारी के दौरान कोई भी धर्म इस तरह के कृत्य की इजाजत देता है? लॉकडाउन और सामाजिक दूरी के नियमों की पूरी तरह से धज्जियां उड़ाई गई हैं.”
प्रवेश वर्मा ने आगे लिखा, “अरविंद केजरीवाल ने मौलवियों की तनख्वाह में बढ़ोतरी की है. अगर उनकी तनख्वाह में कटौती की जाए तो इस तरह के काम अपने आप रुक जाएंगे. या फिर आपने दिल्ली को बर्बाद करने की कसम खा ली है?”
उनके इस ट्वीट पर डीसीपी ईस्ट दिल्ली ने ट्वीट किया, “यह पूरी तरह से गलत है. दुर्भावना के साथ एक पुराने वीडियो का प्रयोग अफवाह फैलाने का प्रयोग किया जा रहा है. अफवाह फैलाने और पोस्ट करने से पहले जांच कर लीजिए.”
वहीं आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने इस पूरे प्रकरण पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बीजेपी नेता ऐसे संकट के समय भी अफवाह फैलाने से बाज नहीं आ रहे.
दिल्ली पुलिस के इस ट्वीट के बाद प्रवेश वर्मा ने अपना ट्वीट डिलीट कर लिया. दिल्ली पुलिस ने उनके ऊपर कोई कार्रवाई नहीं की. हालांकि, कोरोना वायरस महामारी के दौरान झूठी खबरें फैलाने को लेकर दिल्ली पुलिस ने सजा तक का प्रावधान किया है.
पश्चिमी दिल्ली से बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने दिल्ली चुनाव के वक्त एक के बाद एक विवादित बयान दिए थे. इसकी वजह से चुनाव आयोग ने उनके प्रचार करने पर रोक भी लगा दी थी.