Rajasthan: सचिन पायलट गुट पर एक्शन की माँग

Rajasthan Political Crisis: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में कांग्रेस विधायक दल की बैठक, सचिन पायलट की पैरवी नहीं करेंगे प्रदेश प्रभारी

Updated: Aug 10, 2020, 11:34 PM IST

photo courtesy : aajtak
photo courtesy : aajtak

भोपाल। राजस्थान विधानसभा का सत्र 14 अगस्त से शुरू हो रहा है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से नाराज सचिन पायलट गुट के विधायकों को कांग्रेस में लौट आने की अपीलें की जाती रही हैं। अब बागियों की वापसी की राह बैंड करते हुए कांग्रेस विधायक दल ने सचिन पायलट सहित बागियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। 

राजस्थान की सियासी उठापटक के बीच यह हफ़्ता सबसे ज़्यादा उठापटक वाला गुजरना तय है। शनिवार 14 अगस्त से विधानसभा का सत्र शुरू हो रहा है। इसके पहले आज बीएसपी विधायकों के कांग्रेस में शामिल होने के मामले पर कोर्ट में सुनवाई होगी। BJP ने 11 अगस्त की शाम जयपुर में विधायक दल की बैठक बुलाई है। 

Click  Rajasthan Crisis: राजस्थान की राजनीति में Twists and Turns

सचिन पायलट गुट के विधायक अभी भी सामने नहीं आए हैं। कांग्रेस अपील कर चुकी है कि उन्हें पार्टी के मंच पर अपनी बात रखनी चाहिए। पायलट गुट ने कहा था कि वे विधानसभा सत्र में भाग लेंगे। मगर अब तक सुलह नहीं हो पायी है। इस कांग्रेस विधायक दल की रविवार को हुई बैठक में बागी विधायकों पर सख्त फैसला हुआ।

कांग्रेस विधायक जैसलमेर के सूर्यगढ़ फोर्ट पैलेस में हैं। रविवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सूर्यगढ़ फोर्ट पैलेस पहुंचे। सूर्यगढ़ फोर्ट पैलेस में कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई। विधायक दल की बैठक में विधायकों ने सचिन पायलट सहित बागियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने भी कहा है कि बागियों की अब हाईकमान के सामने पैरवी नहीं होगी। 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सीएम अशोक गहलोत ने कहा है कि जीत हमारी और सत्य की ही होगी। हमारे विधायकों की एकता अटूट है। विधायकों की एकता की वजह से ही बीजेपी को बाड़ेबंदी के लिए मजबूर होना पड़ा। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह क्या चाहते हैं, ये किसी से छिपा नहीं है। बीजेपी के साजिश की पोल खुल चुकी है। पार्टी में गुटबाजी चरम पर है।ये बीजेपी के कई विधायक भी जानते हैं।

Click Ashok Gehlot: लोकतंत्र बचाने के लिए लिखा विधायकों को पत्र

बसपा विधायकों के कांग्रेस विलय मामले पर सुनवाई आज 

बहुजन समाज पार्टी के छह विधायकों के कांग्रेस में विलय को लेकर दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सोमवार को सुनवाई करेगा। जस्टिस अरुण मिश्रा, जस्टिस बीआर गवई, जस्टिस कृष्णा मुरारी की बेंच इस मामले की सुनवाई करेगी। BJP विधायक मदन दिलावर ने राजस्थान हाईकोर्ट में इन छह विधायकों के बसपा से कांग्रेस में विलय के खिलाफ याचिका दायर करते हुए इसे असंवैधानिक बताया है। इन छह विधायकों ने उनके कांग्रेस में जाने के खिलाफ दायर याचिका को राजस्थान हाईकोर्ट से सुप्रीम कोर्ट में ट्रांसफर करने की मांग की है।