Rajnikanth: सेहत बिगड़ने के बाद हैदराबाद के अस्पताल में भर्ती हुए रजनीकांत

रजनीकांत की सेहत ब्लड प्रेशर बढ़ने के कारण अचानक बिगड़ी, हैदराबाद के अस्पताल में भर्ती, हाल ही में उनकी फिल्म यूनिट के 8 लोग हुए थे कोरोना संक्रमित

Updated: Dec 25, 2020, 10:23 PM IST

Photo Courtesy: twitter
Photo Courtesy: twitter

दक्षिण भारतीय फिल्मों के सबसे बड़े सुपर‍स्‍टार रजनीकांत की तबीयत अचानक बिगड़ गई है। हाई ब्‍लड प्रेशर की शिकायत के बाद उन्हें हैदराबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रजनीकांत वहां अपनी आने वाली फिल्म 'अन्नाथे' की शूटिंग के लिए हैदराबाद में थे। दो दिन पहले ही उनकी टीम के 8 सदस्य कोरोना संक्रमित हुए थे। जिसके बाद फिल्म की शूटिंग रोक दी गई थी और रजनीकांत समेत टीम के बाकी सदस्य क्वारंटीन हो गए थे। 22 दिसंबर को रजनीकांत का भी कोरोना टेस्ट करवाया गया था, जिसका रिज़ल्ट निगेटिव आया है। 

रजनीकांत का इलाज हैदराबाद के अपोलो अस्‍पताल में किया जा रहा है। डॉक्टरों का कहना है कि उनका ब्लड प्रेशर स्थिर नहीं है, उसमें बड़ी तेजी से बदलाव हो रहा है। अपोलो अस्पताल के डॉक्टर्स की टीम उनकी देखभाल में जुटी है। अस्पताल प्रबंधन की ओर से कहा गया है कि उन्हें ब्लड प्रेशर और थकान के अलावा किसी तरह का कोई लक्षण नहीं है और वह स्वस्थ हैं। चार साल पहले 2016 में अमेरिका में रजनीकांत ने अपनी किडनी ट्रांसप्लांट करवाई थी। उसके बाद से वे अपनी सेहत का खास ख्याल रखते हैं। रजनीकांत के करोड़ों प्रशंसक अपने प्रिय सुपरस्टार के जल्द स्वस्थ होने की दुआ कर रहे हैं।

और पढ़ें: कोरोना की वजह से टली आलिया और रणबीर कपूर की शादी, अगले साल सजेंगे सपने

रजनीकांत की फिल्म अन्नाथे की शूटिंग कोरोना के कारण 9 महीने बंद रहने के बाद इसी 14 दिसंबर को दोबारा शुरू की गई थी। हैदराबाद की रामोजी राव फिल्म सिटी में कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए शूटिंग हो रही थी। लेकिन तमाम सावधानियां बरतने के बावजूद फिल्म टीम के 8 सदस्य कोरोना की चपेट में आ गए। इस फिल्म में रजनीकांत के साथ नयनतारा, कीर्ति सुरेश, खुशबू, मीना और प्रकाश राज अहम रोल में हैं। फिल्म के डायरेक्टर सिरुथई सिवा हैं।

सुपर स्टार रजनीकांत ने हाल ही में ऐलान किया था कि वे 31 दिसंबर को अपनी पॉलिटिकल पार्टी बनाएंगे और जनवरी में उसे लॉन्च कर देंगे। रजनीकांत की ज़बरदस्त लोकप्रियता को देखते हुए ऐसे कयास लगाये जा रहे हैं कि राजनीति में उनका प्रवेश तमिलनाडु की सियासत पर काफी असर डाल सकता है। तमिलनाडु में अप्रैल-मई 2021 में विधानसभा चुनाव होने हैं।