सचिन पायलट का उपवास खत्म, कार्रवाई की जताई उम्मीद
पायलट ने प्रसाद खाकर अनशन खत्म किया उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि जो मांगें मैंने उठाई है उन पर कार्रवाई होगी
जयपुर। राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का उपवास समाप्त हो गया है। सचिन पायलट ने अपना उपवास समाप्त करते हुए कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि सरकार उनकी मांगों पर संज्ञान लेते हुए उचित कार्रवाई करेगी।
सचिन पायलट ने क़रीब पांच घंटे तक चला अपना उपवास तोड़ दिया। पायलट ने प्रसाद खाकर अपना उपावास तोड़ा और मीडिया से बात करने के बाद अपने आवास की ओर चले गए। उपवास तोड़ने के बाद पायलट ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के विरुद्ध उनका अभियान जारी रहेगा और उन्हें उम्मीद है कि जो मांगें उन्होंने रखी हैं उन पर कार्रवाई होगी।
सचिन पायलट मंगलवार सुबर जयपुर के शहीद स्मारक मार्ग पर अनशन पर बैठे थे। पायलट ने दो दिन पहले ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर वसुंधरा राजे सरकार के कार्यकाल में हुए भ्रष्टाचार की जांच की मांग को लेकर अनशन करने का ऐलान किया था।
बुधवार को सचिन पायलट के अनशन पर बैठने से पहले मंगलवार देर रात पंजाब कांग्रेस के नेता और राजस्थान के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने एक बयान जारी करते हुए पायलट को अनशन न करने की सलाह दी थी। रंधावा ने कहा था कि पायलट को मीडिया के सामने यह सब करने के बजाय सीधा पार्टी के मंच पर अपनी बात रखनी चाहिए थी। हालांकि रंधावा ने यह भी कहा कि पिछले पांच महीनों से वह राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी हैं लेकिन पायलट ने कभी भी उनसे इस मसले पर बात नहीं की।
सचिन पायलट के अनशन को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे। कहा जा रहा था कि पायलट आज कांग्रेस के विरुद्ध औपचारिक तौर पर बगावती रुख अपना सकते हैं लेकिन पायलट ने उपवास तोड़कर ऐसी तमाम अटकलों पर विराम लगा दिया। दूसरी तरफ सचिन पायलट के अनशन को लेकर कांग्रेस की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। हालांकि कांग्रेस नेता जयराम रमेश जल्द ही पायलट के अनशन को लेकर कोई बयान जारी कर सकते हैं।




