बीजेपी मंत्री का छलका दर्द, बोले- बिहार में गठबंधन सरकार चलाना काफी मुश्किल

बीजेपी मंत्री सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना, बोले- हम स्वतंत्र फैसले नहीं ले सकते, चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है

Updated: Aug 02, 2021, 09:24 AM IST

औरंगाबाद। बिहार में एनडीए गठबंधन की सरकार के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। इस बात के संकेत बीजेपी के मंत्री ने दिया है। बीजेपी मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा है कि यहां सरकार चलाना काफी मुश्किल हो रहा है, क्योंकि हम स्वतंत्र फैसले नहीं ले पा रहे हैं। चौधरी सोमवार को औरंगाबाद में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे जब उन्होंने बिहार सरकार को लेकर यह बड़ा बयान दिया। 

चौधरी ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश की तरह जहां अकेले हमारी सरकार है वहां हम किसी भी तरह के फैसले लेने के लिए स्वतंत्र हैं। यूपी सहित अन्य प्रदेशों में जहां हमारा एकल नेतृत्व है ऐसे में हमारे लिए सरकार चलाना, नेतृत्व करना बहुत आसान हो जाता है लेकिन बिहार में काम करना और सरकार को चलाना काफी चैलेंजिंग है क्योंकि यहां एक या दो नहीं बल्कि चार विचारधाराओं को साथ लेकर चलना पड़ता है।’

मंत्री ने कहा कि नीतीश कुमार के कम सीटों से जीतने के बावजूद भाजपा ने उन्हें अपना मुख्यमंत्री माना क्योंकि उस वक़्त पार्टी को एक समूह बनाने की जरूरत थी लेकिन ऐसी परिस्थितियों में काफी कुछ सहना भी पड़ता है। उन्होंने दोनों ही पार्टियों के जीते हुए विधायकों कि संख्या भी याद दिलाई। 

यह भी पढ़ें: BJP नहीं होती तो राम समुद्र में होते, कब तक सड़क-नालियों के पीछे वोट दोगे- गुलाबचंद कटारिया

उन्होंने कहा, ‘ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि बीजेपी ने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री के रूप में स्वीकार कर सरकार का गठन किया है। आज जेडीयू के 43 विधायक हैं, जबकि हमारे पास 74 हैं। लेकिन इससे पहले वर्ष 2000 के विधानसभा चुनाव में भी जब जेडीयू ने महज 37 सीटों पर जीत हासिल की थी और भाजपा को 68-69 सीटों पर विजय मिली थी, उस समय भी भाजपा ने नीतीश कुमार के नेतृत्व पर भरोसा जताया था।’