Sanjay Raut: मुफ्त वैक्सीन के बीजेपी के वादे पर संजय राउत का तंज, कहा अब कोरोना के नाम पर भी लोगों को बांटने में लगी बीजेपी

शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, अब तक लोगों को जाति और मज़हब के नाम पर बांटने वाली बीजेपी अब कोरोना वैक्सीन के नाम पर बांटने की तैयारी कर रही है

Updated: Oct 23, 2020, 09:56 PM IST

Photo Courtesy: Indian Express
Photo Courtesy: Indian Express

मुंबई। बीजेपी के चुनावी वादों और घोषणाओं में सबसे ज़्यादा चर्चा किसी चीज़ की हो रही है तो वो है लोगों को कोरोना वैक्सीन मुफ्त में देने के वादे की। बीजेपी ने बिहार चुनाव के घोषणापत्र में वादा  किया है कि कोरोना वैक्सीन बनने पर वो बिहार की जनता को कोरोना का टीका मुफ्त में उपलब्ध कराएगी। कुछ ऐसा ही एलान मध्य प्रदेश के मौजूदा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया है। कोरोना वैक्सीन के बीजेपी के दावे पर संजय राउत ने तंज कसा है। संजय राउत ने कहा है कि बीजेपी देश को कोरोना वैक्सीन के नाम पर बांटना चाहती है।  

जो बीजेपी को वोट नहीं देगा उसे वैक्सीन मिलेगी या नहीं
शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा है कि पहले देश को जाति और मज़हब के नाम पर बांटा गया और अब वैक्सीन के नाम पर बांटने की तैयारी चल रही है। राउत ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए पूछा है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को यह स्पष्ट करना चाहिए कि जो बीजेपी को वोट नहीं देगा उसे वैक्सीन मिलेगी या नहीं ? क्या जिन राज्यों में बीजेपी की सरकार नहीं है उन्हें टीका नहीं मिलेगा?

संजय राउत ने आगे कहा कि 'जब हम बच्चे थे तो यह नारा सुना करते थे कि तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आज़ादी दूंगा, उसकी जगह अब बीजेपी का नारा है तुम मुझे वोट दो मैं तुम्हें वैक्सीन दूंगा।' राउत ने कहा कि प्रधानमंत्री ने बड़े दावे के साथ कहा है कि वैक्सीन आते ही उसे घर-घर तक पहुँचाया जाएगा। क्या सरकार ने इसकी पूरी योजना बना ली है ? अगर हाँ, तो इसका रोडमैप क्या है ? देश की जनता को बताने का कष्ट करें।