अनिल अंबानी को SEBI ने फिर दिया झटका, बेटे जय अनमोल अंबानी पर लगाया 1 करोड़ का जुर्माना

SEBI ने अनिल अंबानी के बेटे जय अनमोल अंबानी पर रिलायंस होम फाइनेंस मामले में नियम का पालन नहीं करने के लिए 1 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है।

Updated: Sep 24, 2024, 10:52 AM IST

मुंबई। देश के दिग्गज कारोबारी मुकेश अंबानी के भाई अनिल अंबानी की मुश्किलें और बढ़ती नजर आ रही है। मार्केट रेगुलेटर सेबी ने अनिल अंबानी के बेटे जय अनमोल अंबानी पर रिलायंस होम फाइनेंस मामले में नियम का पालन नहीं करने के लिए 1 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है।

सेबी ने कहा कि रिलायंस होम फाइनेंस के बोर्ड में शामिल अनमोल अंबानी ने सामान्य प्रयोजन के कॉरपोरेट लोन या जीपीसीएल लोन को मंजूरी दी थी और वह भी तब जब कंपनी के निदेशक मंडल ने ऐसे लोन को मंजूरी न देने का स्पष्ट निर्देश दिया था।

इसके अलावा सेबी की तरफ से रिलायंस हाउसिंग फाइनेंस के चीफ र‍िस्‍क ऑफ‍िसर (CRO) कृष्णन गोपालकृष्णन पर 15 लाख का जुर्माना लगाया है। सेबी की तरफ से अपने आदेश में यह भी कहा गया क‍ि दोनों को 45 दिन के अंदर जुर्माने का पैसा जमा करना होगा। 

अनमोल अंबानी की तरफ से 14 फरवरी, 2019 को एक्यूरा प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड को 20 करोड़ रुपये के लोन की मंजूरी दी गई। जबकि निदेशक मंडल ने 11 फरवरी, 2019 को अपनी मीट‍िंग में मैनेजमेंट को आगे कोई भी जीपीसीएल लोन जारी नहीं करने का निर्देश दिया था। सेबी ने नोट‍िस में कहा गया क‍ि अनमोल अंबानी, कंपनी के निदेशक हैं लेकिन उन्होंने कंपनी को अपने मन मुताबिक चलाया है। ऐसा करके उन्होंने दिखाया है कि वह कंपनी के शेयरहोल्‍डर्स के हित में नहीं, बल्कि अपने ही फायदे के लिए काम कर रहे हैं।

बता दें कि अनिल अंबानी लगातार SEBI के निशाने पर हैं। पिछले महीने ही सेबी ने रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड के फंड की हेराफेरी से जुड़े एक मामले में अनिल अंबानी और 24 अन्य को पांच साल के लिए स‍िक्‍योर‍िटी मार्केट से बैन कर दिया था। इसके अलावा उनपर 25 करोड़ का जुर्माना भी लगाया गया था।